यह भी पढ़ें
एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने आए योगी ने दूसरे दिन 342 करोड़ रूपये की दे दी यह सौगात मालूम हो कि रसूलपुर के रहने वाले अजीत पर अपनी मां और भाई की हत्या का आरोप है। एमबीए पास अजीत तीन भाई है। इनके पिता जगबीर को मिले फंड की रकम और संपत्ति के बंटवारे को लेकर मां-बेटा के बीच में विवाद हो गया था। जिसके चलते अजीत ने अपनी मां शकुंतला की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बचाव में अजीत के भाइर् रत्नेश और पुष्पेंद्र भी आ गए। आरोप है कि अजीत ने पुष्पेंद्र व रत्नेश पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने पुष्पेंद्र को भी मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें
पुल्सत्य ऋषि के इस सरोवर में नहाने से दूर हो जाते हैं सभी रोगएसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार भागने की फ़िराक में था। पुलिस ने सूचना और सर्विलांस के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की थी। वहीं पुलिस को उसकी लोकेशन जेवर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में फरार होने के लिए इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और हत्या के लिए प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया मां और भाई की हत्या पिता की पेंशन, फंड के पैसे और संपत्ति में छोटे भाइयों को हिस्सा न देना के लिए की थी। भारत बंद का शिकार हुआ यह भारतीय क्रिकेटर