चेकिंग के दौरान पकड़ा वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सफेद रंग के चार पहिया वाहन से प्रतिबंधित हाथी के दांत के साथ तस्कर गोरखपुर की तरफ जा रहे हैं। इस पर देवरिया, सलेमपुर और रुद्रपुर के वन रेंजर टीम के साथ बैतालपुर पहुंच गए। इसी बीच देवरिया की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी सामने से आती हुई दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने रोक कर तलाशी ली, तो उसमें एक बैग में रखे ढाई करोड़ के हाथी के छह दांत टीम ने बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नूर आलम खान, वकार अहमद व सादाब अहमद निवासी अबूबकर नगर, देवरिया बताया।