गोरखपुर

“द 5 स्टार थीफ”… कैटरर से बना हाई प्रोफाइल चोर, गोरखपुर में चोरी बन गई गले की फांस

गोरखपुर में बीते दिनों फाइव स्टार मैरियट होटल में लाखों के जेवरात और नगदी चोरी होने की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। शातिर चोर ने होटल में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम का फायदा उठाते हुए प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया।

गोरखपुरDec 11, 2024 / 10:52 pm

anoop shukla

गोरखपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को पकड़ा है जो देश के 5 स्टार और 7 स्टार होटलों को ही अपना शिकार बनाता था। गोरखपुर शहर स्थित 5 स्टार होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में इसने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवर और नगदी चुरा लिए लेकिन आखिरकार पुलिस के चंगुल में आ गया।
यह भी पढ़ें

बस्ती में दर्दनाक हादसा…ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

शातिर के पास से हुई यह बरामदगी

पकड़े गए आरोपित की पहचान गुजरात के जीईडीसी वलसाड थाना क्षेत्र के पद्वत सोसाइटी मुक्तानंद वापसी वेस्ट निवासी जयेश रावजी सेजपाल के रूप में हुई है। पकड़े गए शातिर के पास से पुलिस ने हीरा-सोने के जेवर और 12,270 रुपये नकद बरामद किया है।

गोरखपुर के 5 स्टार होटल मैरियट में हुई थी चोरी

बता दें कि 16 नवंबर को शहर के होटल कोर्टयार्ड मैरियट में व्यापारी अरुण बंका के परिवार में एक शादी थी, इस कार्यक्रम में होटल के कमरे से ही लाखों के जेवरात और नगदी चोरी हो गए इस घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर रामगढ़ ताल थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ।

जांच शुरू होने के बाद जुड़ती गई कड़ियां

इस खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि एक आदमी होटल में पैदल घुसा और लगभग एक घंटे तक अरुण बंका के ही इर्द गिर्द मंडराने लगा।

व्यापारी के बारे में ली जानकारी

इस दौरान उसने अरुण के कमरे की जानकारी किया फिर होटल का कर्मचारी बन कर इंटरकाम से कमरे में फोन कर उनके बारे में जानकारी की। अरुण परिवार सहित शादी सामरोह में शामिल होने के लिए रूम लॉक कर चले गए।

ऐसे तोड़ा रुम के लाकर का पासवर्ड

तब उसने फिर इंटरकाम से होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और अरुण का नाम लेकर बताया मेरा रूम नम्बर-1011 है। मेरे रूम की चाबी खो गई है, मुझे कुछ जरूरी सामान निकालने हैं, मेरे रूम को मास्टर चाबी से खोल दिया जाए। इस तरह से जालसाजी कर होटल कर्मचारी से रूम का एक्सेस प्राप्त किया गया और रूम में पहुंचकर रुम के अंदर से लगे हुए लाकर का पासवर्ड तोड़कर ज्वेलरी और रुपयों की चोरी की गई थी।

ओपेन सोर्स इंटीलिजेंस तकनीक से ली गई जानकारी

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस केस की मानिटरिंग खुद की। उन्होंने ओपेन सोर्स इंटीलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह से चोरी करने वालों से जुड़ी जानकारी हासिल की। इसी दौरान वर्ष 2023 में आरोपित जयेश रावजी करनाल हरियाणा में गिरफ्तार होने की जानकारी मिली। वीडियो में वही चेहरा नजर आने के बाद पुलिस ने सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी ) करनाल हरियाणा पुलिस से संपर्क कर लिया और फिर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

कैटरर से बना शातिर चोर, मुंबई के होटल ताज से शुरू किया चोरी

एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2000 से ही पांच सितारा व सात सितारा होटलों में चोरी करने वाला जयेश पहले कैटरिंग का काम करता है। उसने पहली चोरी मुंबई के ताज होटल में की थी। इसके बाद चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयम्बटूर, जोधपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जालंधर, चंडीगढ़, केरल, रायपुर, कलकत्ता, उदयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, करनाल और गोरखपुर के पांच सितारा व सात सितारा होटलों में चोरी की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / “द 5 स्टार थीफ”… कैटरर से बना हाई प्रोफाइल चोर, गोरखपुर में चोरी बन गई गले की फांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.