scriptUP ASSEMBLY ELECTION 2022 : योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है प्रदेश की जनता,मतदाताओं में दिख रहा संकल्प -प्रीति शुक्ला | ravi kishan wife priti shukla seeks vote for cm yogi | Patrika News
गोरखपुर

UP ASSEMBLY ELECTION 2022 : योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है प्रदेश की जनता,मतदाताओं में दिख रहा संकल्प -प्रीति शुक्ला

UP ASSEMBLY ELECTION 2022 : बुधवार को सांसद रवि किशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला ने गोरखपुर शहर विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार किया एवं उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में जनसम्पर्क कर सीएम योगी के पक्ष में मतदान की अपील की।

गोरखपुरFeb 16, 2022 / 09:40 pm

Punit Srivastava

priti_shukla.jpg
बुधवार को सांसद रवि किशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला ने गोरखपुर शहर विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार किया एवं उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में जनसम्पर्क कर सीएम योगी के पक्ष में मतदान की अपील की।
सीएम योगी के प्रति अद्भुत लगाव रखती है यहां की जनता-

राप्ती नगर मंडल के फेज वन में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भी पूरे प्रदेश की जनता योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। गोरखपुर की जनता का योगी आदित्यनाथ के प्रति लगाव व समर्पण देख मैं चकित हूँ। विकास के प्रति लोगों का योगी जी को दोबारा सीएम बनाने का संकल्प अद्भुत है।
योगी सरकार में महिलाओंं को मिला सम्मान व सुरक्षा-

प्रीति शुक्ला के गोरख नगर मंडल में जनसम्पर्क के दौरान महिलाओंं में खासा उत्साह देखने को मिला। सांसद की पत्नी नहीं बल्कि एक बहन और बेटी के रूप में प्रीति शुक्ला ने घर -घर जा कर महिलाओंं से सीएम योगी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने महिलाओंं के हित में सोचा और कार्य किया। आज महिलाएं सुरक्षित हैं। समाज में सम्मान मिल रहा है। हर जगह महिलाओंं को वरीयता दी जा रही है। योगी सरकार में ही महिलाओंं का हित है।
सीएम योगी की होगी ऐतिहासिक जीत-

प्रीति शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे देश मे सबसे अच्छे मुख्यमंत्री है। उन्होंने प्रदेश में विकास का नया और ऐतिहासिक किर्तिमान स्थापित किया है। कानून व्यवस्था पहले से मजबूत हुई है । अपराधियों ने यहाँ से पलायन किया है । रोजगार के नए अवसरों सृजन हुआ है। उनकी ऐतिहासिक जीत निश्चित है।

Hindi News / Gorakhpur / UP ASSEMBLY ELECTION 2022 : योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है प्रदेश की जनता,मतदाताओं में दिख रहा संकल्प -प्रीति शुक्ला

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.