सीएम योगी के प्रति अद्भुत लगाव रखती है यहां की जनता- राप्ती नगर मंडल के फेज वन में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भी पूरे प्रदेश की जनता योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। गोरखपुर की जनता का योगी आदित्यनाथ के प्रति लगाव व समर्पण देख मैं चकित हूँ। विकास के प्रति लोगों का योगी जी को दोबारा सीएम बनाने का संकल्प अद्भुत है।
योगी सरकार में महिलाओंं को मिला सम्मान व सुरक्षा- प्रीति शुक्ला के गोरख नगर मंडल में जनसम्पर्क के दौरान महिलाओंं में खासा उत्साह देखने को मिला। सांसद की पत्नी नहीं बल्कि एक बहन और बेटी के रूप में प्रीति शुक्ला ने घर -घर जा कर महिलाओंं से सीएम योगी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने महिलाओंं के हित में सोचा और कार्य किया। आज महिलाएं सुरक्षित हैं। समाज में सम्मान मिल रहा है। हर जगह महिलाओंं को वरीयता दी जा रही है। योगी सरकार में ही महिलाओंं का हित है।
सीएम योगी की होगी ऐतिहासिक जीत- प्रीति शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे देश मे सबसे अच्छे मुख्यमंत्री है। उन्होंने प्रदेश में विकास का नया और ऐतिहासिक किर्तिमान स्थापित किया है। कानून व्यवस्था पहले से मजबूत हुई है । अपराधियों ने यहाँ से पलायन किया है । रोजगार के नए अवसरों सृजन हुआ है। उनकी ऐतिहासिक जीत निश्चित है।