Monsoon Update: निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दे रहा है दक्षिण-पश्चिम मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के हवाले से चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने मॉनसून का ताजा अपडेट बताया है। डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया “भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को देश के सबसे दक्षिणी क्षेत्र निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दे दी है। इसके साथ ही 31 मई तक मॉनसून के केरल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।” यह भी पढ़ेंः
कौशांबी में बीजेपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी, मतदान के बाद पहली बार खुलकर बोले राजा भइया मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों में जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार अगले सात दिनों तक यूपी के 19 जिलों में मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आंबेडकर नगर, गोंडा, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र, बस्ती, संत कबीर नगर में अगले सात दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।