bell-icon-header
गोरखपुर

Petrol and Diesel Price: महंगाई की मार! गोरखरपुर में आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

महंगाई आए दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी गोरखपुर में पेट्रोल -डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई ।इससे सभी सामानों के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इनके दामों में अभी और बढ़ोत्तरी की आशंका है।

गोरखपुरMar 28, 2022 / 09:40 am

Punit Srivastava

सोमवार को जारी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी रही। गोरखपुर में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रहा है। स्पीड पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर 101.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गोरखपुर में सोमवार को यह रहा मूल्‍य
डीजल- 91.15 रूपया प्रति लीटर
पेट्रोल 99.51 रूपया प्रति लीटर
स्पीड पेट्रोल 102.2 रूपए प्रति लीटर ।

रव‍िवार को इतना बढ़ा मूल्‍य


सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। भारत पेट्रोलियम के पंपों पर सोमवार सुबह छह बजे से पेट्रोल प्रति लीटर 99.21 रुपये, डीजल प्रति लीटर 90.80 रुपये और स्पीड पेट्रोल 101.90 रुपये प्रति लीटर के ह‍िसाब से ब‍िका। बता दें क‍ि बीते छह दिन में पेट्रोल का रेट 3.87 रुपये बढ़ चुका है। डीजल की कीमत में प्रति लीटर 3.93 रुपये का इजाफा हो चुका है। स्पीड पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.87 रुपये का इजाफा हो चुका है।
21 मार्च को यह था रेट

पेट्रोल – 95.34 रुपये

डीजल – 86.87 रुपये

स्पीड – 98.03 रुपये

22 मार्च को यह था रेट

पेट्रोल – 96.14 रुपये

डीजल – 87.67 रुपये
स्पीड – 96.14 रुपये

24 मार्च को यह था रेट

पेट्रोल – 97.13 रुपये

डीजल – 88.66 रुपये

स्पीड – 99.82 रुपये


रसोई गैस के मूल्‍य में एक साथ पचास रुपये की हुई थी बढ़ोत्‍तरी
22 मार्च को 14.2 किलोग्राम वजन के नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। अब रसोई गैस सिलेंडर 1012 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले सिलेंडर 962 रुपये में मिल रहा था। 10 किलोग्राम वजन के नान सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था। 21 मार्च तक 677 रुपये में मिलने वाला कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर अब 713 रुपये में मिल रहा है। पांच किलोग्राम वजन का नान सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर अब 371 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 353 रुपये थी।

Hindi News / Gorakhpur / Petrol and Diesel Price: महंगाई की मार! गोरखरपुर में आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.