गोरखपुर

यात्रीगण ध्यान दें, गोरखपुर से आज चलेगी 6 स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर से शुक्रवार को 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस दौरान यात्रा का लाभ उठाने के लिए समय से स्टेशन पहुंचे।

गोरखपुरNov 29, 2024 / 09:40 am

anoop shukla

गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आज यानी शुक्रवार को 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और अन्य प्रबंध किए गए हैं।

गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  1. गोरखपुर-अहमदाबाद (09450): सुबह 7:30 बजे प्रस्थान।
  2. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (05053): सुबह 9:30 बजे प्रस्थान।
  3. गोरखपुर-नारंगी (05634): रात 8:55 बजे प्रस्थान।
  4. गोरखपुर-चंडीगढ़ (04517): रात 10:05 बजे प्रस्थान।
  5. गोरखपुर-जोधपुर (04830): रात 11:25 बजे प्रस्थान।

गोरखपुर पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें

  1. अहमदाबाद-गोरखपुर (09449): सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी।
  2. अमृतसर-गोरखपुर (05006): सुबह 8:50 बजे पहुंचेगी।
  3. नारंगी-गोरखपुर (05633): दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी।
  4. चंडीगढ़-गोरखपुर (04518): शाम 6:20 बजे पहुंचेगी।
  5. जोधपुर-गोरखपुर (04829): रात 8:50 बजे पहुंचेगी।
  6. बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (09031): रात 9:00 बजे पहुंचेगी।

पंकज सिंह CPRO

रेलवे ने गोरखपुर स्टेशन पर सुरक्षा बल (RPF) की तैनाती के साथ कतारबद्ध प्रवेश और अन्य सुविधाएं प्रदान की हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से समय पर स्टेशन पहुंचने और शेड्यूल के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / यात्रीगण ध्यान दें, गोरखपुर से आज चलेगी 6 स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.