गोरखपुर

कश्मीर की पिस्टल गोरखपुर में बरामद, जमीनी विवाद में लेखपाल ने निकाली…अब हुई यह कारवाई

बांसगांव तहसील के लेखपाल संतोष कुमार राठौर को पुलिस ने सोमवार को रामगढ़ताल इलाके में एक विवाद के दौरान पिस्टल निकालने पर गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल जम्मू में लाइसेंस बनवाकर खरीदी गई थी लेकिन पिस्टल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ था।

गोरखपुरDec 10, 2024 / 03:10 pm

anoop shukla

गोरखपुर में जमीनी विवाद के दौरान एक लेखपाल ने पिस्टल निकाल लिया, इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को अवैध पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

फतेहपुर में नूरी मस्जिद का तोड़ा गया अवैध हिस्सा…300 मीटर पूरी तरह रहा सील

सेना से रिटायर होने के बाद आरोपी बना लेखपाल

जानकारी के मुताबिक लेखपाल संतोष कुमार राठौर मूल रूप से गगहा थानाक्षेत्र के गरयाकोल गांव के रहने वाले हैं। सेना से रिटायर होने के बाद बांसगांव तहसील में लेखपाल के पद पर तैनाती मिली है। सोमवार को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़े एक विवाद में उन पर पिस्टल निकालने का आरोप है। लेखपाल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रामगढ़ ताल क्षेत्र में जमीनी विवाद में लेखपाल ने निकाली पिस्टल

लेखपाल गोरखपुर शहर के करीमनगर मोहल्ले में मकान बनवाकर रहते हैं। उन्होंने रामगढ़ताल क्षेत्र में एक जमीन खरीदी है। जमीन पर निर्माण के दौरान ही विवाद हो गया। सोमवार को वह निर्माण कार्य कराने पहुंचे थे। वहां दूसरे पक्ष से दिनेश, ध्रुव व चुन्नू से उनका विवाद हो गया। दिनेश की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि संतोष ने पिस्टल से फायरिंग की है।

CO कैंट ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

सूचना पाकर मौके पर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह पहुंच गए। तलाशी लेने पर संतोष के पास से एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद हुआ। पिस्टल का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिसके बाद संतोष को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

जम्मू-कश्मीर से खरीदी गई है पिस्टल, नहीं हुआ है लाइसेंस का रिनुअल

जो पिस्टल संतोष के पास से बरामद हुई है, वह जम्मू-कश्मीर से खरीदी गई थी। जांच में पता चला कि पिस्टल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है। जिसके चलते पिस्टल को अवैध मानते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पिस्टल व कारतूस पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दूसरे पक्ष का भी शांतिभंग में चालान

सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध रूप से पिस्टल रखने के लिए संतोष को जेल भेजा गया है। मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष से भी दिनेश, ध्रुव व चुन्नू पर मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में चालान किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / कश्मीर की पिस्टल गोरखपुर में बरामद, जमीनी विवाद में लेखपाल ने निकाली…अब हुई यह कारवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.