गोरखपुर

अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर निकले शहरवासी

तिरंगा मशाल जुलूस व चेतना यात्रा निकाल वीर शहीदों को किया गया नमन

गोरखपुरDec 17, 2019 / 02:42 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर निकले शहरवासी

अमर शहीदों-क्रांतिकारियों की याद में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला व खेल महोत्सव के तहत तिरंगा मशाल जुलूस निकाला गया। हरिओम नगर तिराहा से निकाले गए इस जुलूस का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रवाद की चेतना जागृत करना है।
गुरुकृपा संस्थान व अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा निकाली गई इस चेतना यात्रा में एनसीसी, एनएसएस, पतंजलि योग समिति, एक्सपर्ट ओमेन, ग्रीनरी हेवेन के साथ ही साथ शहर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यक संगठनों ने हिस्सा लिया।
Read this also: सरेराह युवती के फाड़े कपड़े, अर्धनग्न अवस्था में दुकान में जाकर बचाई इज्जत

25 दिवसीय बलिदानी मेला व खेल महोत्सव के 12वें दिन निकाली गई इस चेतना यात्रा में शामिल लोग देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर में निकले।
यह यात्रा हरिओम तिराहे से इंदिरा बाल विहार, कचहरी चैक, गोलघर, जलकल, गणेश चैक होते हुए काली मंदिर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास जाकर संपन्न हुई।
Read this also: हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया काला कानून

इस दौरान प्रमुख रुप से महोत्सव संयोजक बृजेशराम त्रिपाठी, महापौर सीताराम जायसवाल, शहीद संतोष के पिता अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर सीआरपीएफ देव शरण पांडेय, प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा, एनसीसी कैप्टन प्रोफेसर दिग्विजय नाथ मौर्य, एनएसएस समन्वयक डॉ. केशव सिंह, प्रोफेसर भारत भूषण, नलिनी सिन्हा, हरिनारायण धर दुबे, विष्णु प्रताप सिंह, आर.एन. गुप्ता, मनोज अग्रहरि, प्राण तिवारी, बृजेश मणि मिश्र, प्रेमनाथ सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, हरि गोविंद सिंह, हिमांशु सोनकर, आशीष राज पांडे, अखिलेश त्रिपाठी, अवनीश मणि त्रिपाठी, मदन किशोर त्रिपाठी, राहुल सोनकर, डॉ शोभित श्रीवास्तव, संतोष निषाद, शिवकुमार मॉल, अमित राय, हिमांशु राव मोनू शर्मा, विभोर यादव, संतोष पांडेय, अभिषेक सिंह, आदित्य लाला, अभिनव त्रिपाठी, टुनटुन शुक्ला, नन्हे तिवारी आदि मौजूद रहे।
Read this also: नए साल में देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक आ जाएगा अस्तित्व में, 2050 शाखाएं एक साथ करेंगी काम

Hindi News / Gorakhpur / अमर शहीदों की याद में तिरंगा लेकर निकले शहरवासी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.