bell-icon-header
गोरखपुर

अयोध्या जा रहे नेपाल के विभिन्न नदियों के जल की गोरखनाथ मंदिर में की गई भव्य पूजा

इससे पूर्व उत्तराधिकारी राम रोशन दास बैष्णव तथा जनकपुर उप महानगरपालिका के मेयर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कलश रथ को भी को अयोध्या के लिए रवाना किया था। कलश लेकर रथ गोरखनाथ मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह फूल अक्षत फेंक कर स्वागत किया।

गोरखपुरDec 29, 2023 / 09:49 pm

anoop shukla

अयोध्या जा रहे नेपाल के विभिन्न नदियों के जल की गोरखनाथ मंदिर में की गई भव्य पूजा

नेपाल के विभिन्न नदियों के संग्रहित जल को गोरखनाथ मंदिर में लाया गया जहां पर गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ एवं सचिन द्वारिका तिवारी द्वारा उसकी भव्य आरती एवं पूजा अर्चना की गई श्रद्धालुओं का सैलाब देखते बना था सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
इससे पूर्व उत्तराधिकारी राम रोशन दास बैष्णव तथा जनकपुर उप महानगरपालिका के मेयर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कलश रथ को भी को अयोध्या के लिए रवाना किया था। कलश लेकर रथ गोरखनाथ मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह फूल अक्षत फेंक कर स्वागत किया।
बुधवार को जानकी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने पूजा अर्चना किए। नेपाल के भेरी, महाकाली, सेती मेरी, कमला, कोशी बागवती, नारायणी, बलान, दूधमती सहित अन्य नदियों से संचय किए जल से प्रभु श्री राम का जलाभिषेक किया जाएगा।
जल यात्रा विश्व हिन्दू परिषद नेपाल तथा श्री गहवा माई रथ यात्रा समिति द्वारा जल यात्रा का आयोजन किया गया है। जल यात्रा में गहवा माई रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष श्याम पोखरेल, उपाध्यक्ष देवा नंद कलवार, पप्पू गुप्ता, राजन कुमार, विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, योग गुरु मनोहर साह, मोहन साह हिन्दू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गोरखपुर में स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सगुण श्रीवास्तव प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ,मनोज गौंड, जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह , सोमेश , अनूप ,अमरजीत, शीतल ,दीपक मौर्य, मुकेश, श्री प्रकाश सुमित भारी मात्रा में कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Hindi News / Gorakhpur / अयोध्या जा रहे नेपाल के विभिन्न नदियों के जल की गोरखनाथ मंदिर में की गई भव्य पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.