scriptJob In Isreail : खुशखबरी,इस्राइल में नौकरियों की बहार…गोरखपुर में भी हो रही है श्रमिकों की प्री-स्क्रीनिंग | Gorakhpur Job Good news, jobs galore in Israel… Pre-screening of workers is also being done in Gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

Job In Isreail : खुशखबरी,इस्राइल में नौकरियों की बहार…गोरखपुर में भी हो रही है श्रमिकों की प्री-स्क्रीनिंग

Gorakhpur News :इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध के दौरान इजराइल में कामगारो की कमी को देखते हुए भारत में भी युवाओं को आकर्षक वेतन का लालच वहां काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यूपी की योगी सरकार भी इस मौके का पूरा लाभ उठाने में लगी है और इसके लिए ITI भी ट्रेनिंग लगी हैं।

गोरखपुरSep 25, 2024 / 03:43 pm

anoop shukla

इजरायल और यूपी की योगी सरकार के बीच हुए एमओयू के तहत निर्माण श्रमिकों को इजरायल में रोजगार दिए जाने को लेकर गोरखपुर में भी जिले स्तर पर निर्माण श्रमिकों की प्री-स्क्रीनिंग की जा रही है।इस संबंध में रोजगार संगम पोर्टल पर निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण हेतु व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। चयनित निर्माण श्रमिकों को इजरायल में 1.37 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

ITI चरगावां कर रही है इजरायल से समन्वय

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगावां के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा इजरायल की संस्था पापुलेशन, इमीग्रेशन व बार्डर अथारिटी (पीआइबीए) के साथ समन्वय स्थापित कर फ्रेमवर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल तथा प्लास्टरिंग कैटेगरी के निर्माण श्रमिकों को इजरायल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।उक्त ट्रेडों की अर्हता हेतु उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष, कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव, इजरायल में पूर्व में कार्य न किया हो तथा अन्य संबंधित शर्तें एवं अहर्ताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उपलब्ध हैं।

इस पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण

इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में इजरायल हेतु पंजीकरण करना होगा। निर्माण श्रमिकों हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी जिले के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर के नंबर 155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

इजराइल की संस्था कराएगी परीक्षण

इजराइल की पापुलेशन, इमीग्रेशन व बार्डर अथारिटी (पीआइबीए) श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया श्रमिकों को इजरायल भेजने की दिशा में पहला कदम होगी। प्री-स्क्रीनिंग में सफल श्रमिकों को आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद इजरायल की संस्था पीआइबीए व्यावसायिक कौशल परीक्षण कराएगी। परीक्षण में सफल श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा। निर्माण श्रमिकों को इजरायल में रोजगार देने के लिएन इसके पहले प्रदेश के नौ हजार से अधिक श्रमिकों को चयनित किया जा चुका था।

Hindi News / Gorakhpur / Job In Isreail : खुशखबरी,इस्राइल में नौकरियों की बहार…गोरखपुर में भी हो रही है श्रमिकों की प्री-स्क्रीनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो