घायल बदमाश पर दर्ज है 16 मुकदमा,
उसके पास से एक 32 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।पुलिस के मुताबिक, सरफराज पर गोरखपुर के अलग-अलग थानों में कुल 16 मुकदमें दर्ज हैं।
पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर था फरार, सीसीटीवी में कैद थी घटना
मुठभेड़ में घायल बदमाश ने साथियों सहित दो दिन पहले कैंट इलाके के पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद फायरिंग की थी और फरार हो गए थे।फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस को तभी से बदमाशों की तलाश थी।
गोरखनाथ थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़
रविवार को पुलिस को गोरखनाथ इलाके में बदमाशों की लोकेशन मिली। सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया। जबकि, उसका साथी फरार हो गया।