bell-icon-header
गोरखपुर

रिटायर्ड डॉक्टर के पार्सल में ड्रग्स, दो लाख की डिमांड…ऐसे बचा साइबर जालसाजों के शिकंजे से पीड़ित

Gorakhpur cyber crime :गोरखपुर जनपद के कैंट क्षेत्र में रहने वाले 80 वर्षीय रिटायर डॉक्टर को शनिवार की शाम जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर परिवार में हड़कम्प मचा दिया।जालसाजों ने मामला रफा-दफा करने के लिए कूरियर में ड्रग्स के मिलने की खबर देकर दो लाख रुपये की मांग की थी।डॉक्टर दवा खाने के लिए उठे और दरवाजे से सीधे बाहर निकल गए। घबराए चिकित्सक पड़ोसी अधिवक्ता के पास गए तो उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के फर्जीवाड़ा को समझा और फोन को डिस्कनेक्ट कर डॉक्टर को बचा लिया।

गोरखपुरSep 30, 2024 / 04:26 pm

anoop shukla

गोरखपुर के कैंट इलाके में रहने वाले 80 वर्षीय रिटायर डॉक्टर को शनिवार की शाम जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। कूरिअर में ड्रग्स के मिलने की खबर देकर जालसाजों ने मामला रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपये की डिमांड की। डॉक्टर दवा खाने के लिए उठे और दरवाजे से सीधे बाहर चले गए।घबराए हुए डॉक्टर पड़ोसी अधिवक्ता के पास गए तो उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के फर्जीवाड़ा को समझा और फोन को डिस्कनेक्ट कर डॉक्टर को बचाया। रविवार को रिटायर डॉक्टर अपनी शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचे।

डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड डॉक्टर से मांगे दो लाख

जानकारी के अनुसार, रिटायर डॉक्टर शनिवार की शाम में मोहल्ले में टहलने गए थे। शाम सात बजे वह घर लौटे तो उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को नारकोटिक्स विभाग का बताया। बोला कि आपने कूरिअर मंगाया है जिसमें ड्रग्स है। आप को जेल होगी।इस उम्र में जेल का नाम सुनते ही वह हैरान हो गए। उन्होंने कूरिअर मंगाने से इनकार कर दिया लेकिन जालसाज ने डॉक्टर का नाम बताते हुए कहा कि उसके पास कई सुबूत हैं। डॉक्टर डर गए और जालसाज जो कहता गया, वह करते चले गए। वीडियो कॉल पर आने के बाद उसने कहा कि आपकी बड़े साहब से बात करा देते हैं, आपकी उम्र तो ज्यादा है, लगता है आप को फंसाया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / रिटायर्ड डॉक्टर के पार्सल में ड्रग्स, दो लाख की डिमांड…ऐसे बचा साइबर जालसाजों के शिकंजे से पीड़ित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.