bell-icon-header
गोरखपुर

मरीज के पर्चे पर “राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें”  लिख वोट के लिए प्रेरित करें डॉक्टर : डॉ हर्षवर्धन 

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोट के लिए समाज के सभी वर्गों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन गोरखपुर पहुंचे। यहां चिकित्सक सम्मेलन में मौजूद डॉक्टरों को उनके साथ ही मरीजों और उनके परिजनों को वोट देने की बात कही।

गोरखपुरMay 14, 2024 / 05:28 pm

anoop shukla

गोरखपुर महानगर के गोरखपुर क्लब में लोकसभा चुनाव के निमित्त आयोजित गोरखपुर सदर लोकसभा के चिकित्सक सम्मेलन में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री  तथा सांसद डॉ हर्षवर्धन उपस्थित रहे। चिकित्सकीय सम्मेलन में कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉक्टर वाई सिंह जी ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकगण को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि चिकित्सक ऐसे समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं जो सीधे 75 फ़ीसदी आबादी से जुड़े होते हैं और जिनके आचरण व्यवहार और दिशा निर्देशों से आम जनमानस प्रभावित होता है। विशिष्ट अतिथि डा.अभय मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपने पर्चे पर “राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें” का मुहर लगाकर सभी मरीजों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। 
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा भारत जनकल्याणकारी योजनाओं एवं चिकित्सा की उच्चीकृत सुविधाओं तथा निशुल्क चिकित्सा की  आयुष्मान भारत की योजना के साथ आम जनमानस विगत वर्षों में लाभान्वित हो रहा है। हम चिकित्सक बंधुओं को जरूरत है कि माननीय मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों को पालन करते हुए जनता की सेवा कर उन्हें निरोगी जीवन जीने के लिए अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें और केंद्र सरकार की नीति एवं रीतियों को उनके बीच साझा करें क्योंकि चिकित्सक समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के वाहक होते हैं।
चिकित्सक गण की भारी संख्या को देखते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने चिकित्सक सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर वाई सिंह की सराहना भी किया तथा उपस्थित चिकित्सक बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ वाई  सिंह ने बताया कि जब से भाजपा की सरकार है चिकित्सक एक सुरक्षित माहौल में कार्य कर पा रहे हैं
सांसद श्री रवि किशन ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय , प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ अभय मणि त्रिपाठी ,महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता , डॉ असीम कुमार (विधायक), विपिन सिंह ( विधायक), डॉ डीके , डॉ अमित सिंह श्रीनेत्र, डॉ स्मिता जायसवाल, डॉ आरपी त्रिपाठी , डॉअमित सिंह, डॉ जेपी नारायण, डॉ वी के गौड़, डॉ अमित श्रीवास्तव ,डॉ बबीता शुक्ला,डॉ एसके लाट, डॉ राजकुमार सिंह श्रीनेत,डॉ अमित कुमार पांडे, डॉ डॉ अनुराग श्रीवास्तव ,डॉ राजकुमार सिंह ,डॉ एमके गुप्ता,डॉ दिनेश चंद्र, डॉ शर्मिला पोद्दार, डॉ सूरज जायसवाल, डॉ अनुभा गुप्ता,डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ आर पी शुक्ला ,डॉ एसएन तिवारी ,डा.अश्वनी मिश्रा,डॉ शिव शंकर शाही, डॉ प्रतिभा गुप्ता, डॉ विवेक सेठ, डॉ आर पी गुप्ता ,डॉ शिव शंकर शाही ,डॉ आर पी शुक्ला,डॉ चैन कोवई,  डॉ ए एन शर्मा ,डॉ अजय श्रीवास्तव , डॉ प्रतिभा गुप्ता ,डॉ अनूप दुबे , डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉक्टर के सी मिश्र, डॉ ओंकार राय, एससी वैस समेत लगभग 550 चिकित्सक उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / मरीज के पर्चे पर “राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें”  लिख वोट के लिए प्रेरित करें डॉक्टर : डॉ हर्षवर्धन 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.