bell-icon-header
गोरखपुर

सीएम योगी गोरखपुर में स्मार्ट क्लास और पेप्सिको की नई यूनिट का किये उद्घाटन,रोजगार में बड़ी छलांग

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री रविवार को गुरुकुल सोसायटी की ओर से संचालित गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित कक्षाओं एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित किये रहे थे। इन कक्षों का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति से विकसित भारत की परिकल्पना सरकार होगी। हम आज की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं।

गोरखपुरSep 29, 2024 / 01:58 pm

anoop shukla

रविवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेप्सिको और वरुण बेवरेज यूनिट का उद्घाटन किया। सीएम ने गुरुकुल विद्यालय में नए क्लासरूम और सभागार का उद्घाटन किया। गुरुकुल विद्यालय में चलने वाली आध्यात्मिक और राजनीतिक गतिविधियों को देखकर आजादी के आंदोलन के दौरान ब्रिटिश हुकूमत ने 5 साल तक इस संस्था को बंद कर रखा। इसके बाद यह संस्था पुनर्विकसित हुई और गुरुकुल स्कूल के रूप में शुरू हुई।

उपेक्षा के कारण संसाधन विहीन होता गया गुरुकुल संस्थान

सीएम योगी ने कहा समय के अनुरूप जब कोई संस्था या व्यक्ति नहीं चल पाता तो वह पिछड़ जाता है। यही गुरुकुल संस्था के साथ हुआ। जरूरत के हिसाब से संसाधन की कमी हुई और छात्र घटते गए। इन सबको देखते हुए मैंने गोरखपुर विकास प्राधिकरण से इसे स्मार्ट बनाने पर बात की। समाज में जब भी विसमता होगी, उसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना होगा। इसे दूर करने के लिए हमें आगे आना होगा।योगी ने कहा- सरकार सभी बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। PM मोदी ने 2020 में जब कोरोना महामारी थी, तब भारत कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश कर रहा था। साथ ही आने वाली पीढ़ी को तैयार करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में लागू कर रही थी। नौकरी के साथ हमें उद्यमिता को बढ़ाना होगा, तभी भारत विकसित होगा।गोरखनाथ स्थित मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित पांच क्लासरूम और एक बहुउ‌द्देशीय सभागार का उद्घाटन योगी ने किया। इसका निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कराया है।

पेप्सिको का उद्घाटन

वरुण बेवरेज पेय पदार्थों की मांग पूरी करेगा
वरुण बेवरेज पेय पदार्थों के प्रमुख निर्माताओं में से एक है, इसकी नई यूनिट स्थानीय बाजार की मांग को पूरा करेगा। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-27 में मेसर्स वरुण बेवरेज ने पेप्सिको की यूनिट के लिए 1170 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस यूनिट का भूमिपूजन योगी ने 8 अप्रैल 2023 को किया था। शिलान्यास के एक साल में ही निर्माण काम पूरा हुआ। फिर यूनिट में अप्रैल 2024 से कॉमर्शियल उत्पादन शुरू हुआ, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन अब हुआ। यहां 1500 लोगों को रोजगार भी मिल चुका है।

Hindi News / Gorakhpur / सीएम योगी गोरखपुर में स्मार्ट क्लास और पेप्सिको की नई यूनिट का किये उद्घाटन,रोजगार में बड़ी छलांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.