bell-icon-header
गोंडा

UP Rains: मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में किया शामिल, कुछ जिलों में बादल रह सकते, जाने बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी

UP rains: यूपी के मौसम में मौसम विभाग (IMD) ने बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। यूपी के पांच जिलों में आज बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में शामिल किया है।

गोंडाSep 21, 2024 / 09:17 am

Mahendra Tiwari

भारी बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: यूपी में मानसून धीरे-धीरे अपने वापसी की तरफ बढ़ रहा है। अगले 5 दिनों तक आसमान में कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। सुबह शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी लोगों को एक बार फिर सताने लगी है। अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। पूर्वी यूपी के पांच जिलों में बूंदाबांदी के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। बारिश न होने से तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
UP Rains: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक यूपी को ग्रीन जोन में शामिल किया है। इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। यूपी में मानसून की बारिश 20 जून के बाद शुरू हुई। इसके बाद लगभग पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। अच्छी बरसात होने के बाद भी मानसून के सीजन में प्रदेश में सामान्य से पांच प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 715.8 प्रतिशत बारिश होती है। लेकिन इस बार मानसून के सीजन में प्रदेश में 680.8 प्रतिशत बारिश रिकार्ड की गई।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम 4 जिलों में बूंदाबांदी के साथ 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। एक अनुमान के मुताबिक लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और सीतापुर में बूंदाबांदी के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है। बाकी पूरे उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी है। तापमान की बात करें तो आज यूपी के जिलों में 33 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / UP Rains: मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में किया शामिल, कुछ जिलों में बादल रह सकते, जाने बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.