UP Police Transfer:
गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को एक बार फिर दो चौकी प्रभारी समेत आठ उप निरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है। इनमें काफी लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनाती का इंतजार कर रहे तीन उप निरीक्षकों को थाने पर भेजा गया है। जबकि दो चौकी इंचार्ज को एक स्थान से दूसरे चौकी पर तैनाती दी गई है। तथा तीन उप निरीक्षकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।
किसे कहां मिली तैनाती
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल सिंह को इटियाथोक थाने से कोतवाली देहात के चौकी खोरासा का प्रभारी बनाया है। चौकी प्रभारी आर्यनगर राजेश कुमार दुबे को गौरा चौकी की कमान सौंपी गई है। अवनीश शुक्ला को इटियाथोक से चौकी प्रभारी आर्यनगर, उपनिरीक्षक संत शरण यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, उप निरीक्षक प्रेमचंद चौबे को मनकापुर कोतवाली से नगर कोतवाली गोंडा, अखिलेश कुमार पांडे को पुलिस लाइन से थाना मोतीगंज, सूर्यकांत यादव को पुलिस लाइन से छपिया, विनोद कुमार बरनवाल को पुलिस लाइन से थाना खोडारे भेजा गया है।