scriptLok sabha election 2024: गोंडा और कैसरगंज मिलकर 12 पर्चे खारिज, 13 पाए गए वैद्य | Lok Sabha Election 2024 | Patrika News
गोंडा

Lok sabha election 2024: गोंडा और कैसरगंज मिलकर 12 पर्चे खारिज, 13 पाए गए वैद्य

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कैसरगंज संसदीय सीट से 12 और गोंडा लोकसभा सीट से 13 दावेदारों ने नामांकन किया था। जांच के दौरान कैसरगंज और गोंडा को मिलाकर 12 पर्चे में कमी पाए जाने पर खारिज कर दिया गया है।

गोंडाMay 05, 2024 / 08:22 am

Mahendra Tiwari

Lok sabha election 2024

नामांकन पत्रों की जांच करती जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गोंडा और कैसरगंज संसदीय सीट से कुल 25 दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें गोंडा और कैसरगंज लोकसभा को मिलाकर 12 पर्चे खारिज कर दिए गए। सोमवार तक प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले सकेंगे।
Lok sabha election 2024: गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर गत 26 अप्रैल से नामांकन के अंतिम दिन 3 मई तक 25 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। कई पार्टी के प्रत्याशियों ने चार तो कई पार्टी प्रत्याशियों ने दो सेट में नामांकन किया था। कैसरगंज सीट से 12 उम्मीदवारों ने 18 और गोंडा लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवारों ने मिलकर 19 पर्चे दाखिल किए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा और कैसरगंज की रिटर्निंग ऑफिसर एम. अरुन्मोली की अगुवाई में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान सभी उम्मीदवार मौजूद रहे। जांच के दौरान गोंडा लोकसभा सीट से पांच दावेदारों के पर्चे खारिज कर दिए गए। जबकि कैसरगंज जांच के दौरान 7 पर्चे खारिज हुए हैं। कुल मिलाकर दोनों लोकसभा सीट से जांच के दौरान सही ना पाए जाने पर 12 पर्चे खारिज किए गए हैं। 6 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

Hindi News/ Gonda / Lok sabha election 2024: गोंडा और कैसरगंज मिलकर 12 पर्चे खारिज, 13 पाए गए वैद्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो