bell-icon-header
गोंडा

UP Rain: यूपी में मानसून ने लिया यू-टर्न, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

उत्तर प्रदेश में मानसून ने यू-टर्न ले लिया है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

गोंडाSep 29, 2024 / 11:16 am

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से नदियों के आसपास वाले क्षेत्र काफी प्रभावित हो गए हैं। अंबेडकरनगर में दीवार व कच्चा घर ढहने से दो बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सुल्तानपुर में बारिश के बीच घर ढह गए और बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। अब ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जिलों में कैसा होगा हाल 

शुक्रवार को करीब-करीब पूरे यूपी में जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं। पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी और तराई इलाके में गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश देखने को मिली। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों की खेती को भी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। 
यह भी पढ़ें

सावधान! घर से निकलने से पहले देखिए मौसम का हाल, गरज-चमक के साथ आज भी बारिश के आसार

30 जिलों में होगी झमाझम बारिश 

प्रदेश में तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में शनिवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के लगभग 30 जिलों के लिए गरज चमक व तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Gonda / UP Rain: यूपी में मानसून ने लिया यू-टर्न, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.