Gonda News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर सीएमओ ने 76 आशा कर्मियों सेवा समाप्त कर दी है। उनके स्थान पर अब नई आशा कर्मियों का चयन किया जाएगा। दरअसल जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने लापरवाह आशा कर्मियों को नोटिस देकर 2 दिन के भीतर जवाब मांगा था। बीते 14 अगस्त को 76 आशा कर्मियों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन आरोप है कि किसी भी आशा कर्मी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। न ही कार्यों में सुधार हुआ। जिसके बाद सीएमओ ने इन सभी आशा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि इन आशा कर्मियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम में जो भी काम इन्हें सौपा गया। उसको नहीं किया। जिसके चलते विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। इन्हें बार-बार नोटिस देने के बाद भी इनके अंदर कोई सुधार नहीं आया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही स्वास्थ्य समिति की बैठक कराकर नई आशा कर्मियों का चयन किया जाए।
इन ब्लॉक के आशा कर्मियों की सेवा हुई समाप्त
सीएचसी बभनजोत 5 बेलसर 5 छपिया की 3 करनैलगंज की 5 मनकापुर की पांच हलदर मऊ की 5 झंझरी की 5 कटरा की 5 मुजेहना की 5 नवाबगंज की 5 पंडरी कृपाल की पांच परसपुर की 5 रुपईडीह की 4 तरबगंज की 5 वजीरगंज की 4 आशा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।