scriptGonda news: डीएम बोली- शासकीय अधिवक्ता अपराधी किस्म के लोगों को ऐसी सजा दिलाये जो बन सके नजीर | Patrika News
गोंडा

Gonda news: डीएम बोली- शासकीय अधिवक्ता अपराधी किस्म के लोगों को ऐसी सजा दिलाये जो बन सके नजीर

Gonda news: गोंडा जिले की डीएम नेहा शर्मा ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय अधिवक्ता अभियोजन कार्यों को गंभीरता से लें।

गोंडाNov 29, 2024 / 11:31 am

Mahendra Tiwari

-Gonda news

डीएम नेहा शर्मा

Gonda news: गोंडा जिले की डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि शासकीय अधिवक्ता अभियोजन कार्यों को गंभीरता से लें। उसके साथ ही अपराधी किस्म के लोगों को ऐसी सजा दिलाई। जो एक नजीर बन सके। इससे समाज में एक संदेश जाएगा की अपराध करने का अंजाम क्या होता है।
Gonda news: डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय। डीएम ने कहा कि अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्हें ऐसी सजा दिलाई जाए कि वह एक नजीर बनें।
यह भी पढ़ें

Gonda News: डीएम ने महिला को 8 घंटे में न्याय दिलाकर पेश की प्रशासनिक तत्परता की मिसाल, पढ़े पूरी खबर

शासकीय अधिवक्ता अभियोजन कार्यों को गंभीरता से लें: डीएम

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय। तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। डीएम ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। सभी सम्बन्धित विभाग के द्वारा अपने शासकीय कार्यों के साथ- साथ अभियोजन के कार्यों में गंभीरता दिखायें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अजीत कुमार मिश्र, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त शासकीय अधिवक्ता व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Gonda / Gonda news: डीएम बोली- शासकीय अधिवक्ता अपराधी किस्म के लोगों को ऐसी सजा दिलाये जो बन सके नजीर

ट्रेंडिंग वीडियो