Gonda News: सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत ही जल्द छात्र-छात्राओं को पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के बगल मंडलीय कारागार की जमीन पर 100 सीटों के नर्सिंग कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्माण कार्य के लिए 10 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए यहां नर्सिंग कॉलेज होने के बाद पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं को कम फीस में नर्सिंग की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। वर्ष 2025 तक इसके निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है। अगले शैक्षिक सत्र से पैरामेडिकल की पढ़ाई शुरू होने की पूरी उम्मीद है।