scriptGonda accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार जीजा- साले की मौत | Patrika News
गोंडा

Gonda accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार जीजा- साले की मौत

Gonda accident: गोंडा में स्कूटी सवार जीजा- साले को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अयोध्या जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे से दो परिवारों में कोहराम मच गया।

गोंडाNov 28, 2024 / 09:15 pm

Mahendra Tiwari

Gonda news

मृतक जीजा साले की फाइल फोटो

Gonda accident: गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बा के कोल्ड स्टोर तिराहे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार जीजा- साले को ठोकर मार दी। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्कूटी के पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अयोध्या के दर्शन नगर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कस्बे में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda road accident: गोंडा जिले के नवाबगंज नगर पालिका के संचरही मोहल्ला के रहने वाले साहिल कालरा 31 वर्ष बरेली जिले के रहने वाले अपने साले अमर कुमार 23 वर्ष के साथ बुधवार की रात्रि में करीब ग्यारह बजे स्कूटी से गोंडा रोड पर स्थित के एक होटल पर खाना खाकर अपने घर को वापस जा रहे थे। गोंडा -अयोध्या हाईवे कोल्ड स्टोर चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण साहिल कालरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को पुलिस ने एंबुलेंस से अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जहां पर इलाज के दौरान अमर ने भी दम तोड़ दिया। मृतक साहिल कालरा की पत्नी डाक्टर ज्योति कालरा एक चिकित्सक हैं। जो कस्बे में अपनी निजी क्लीनिक चलाती है। उसके तीन साल के एक बेटा युग कालरा है। अमर सिंह बुधवार को अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर आया था। मृतक साहिल कालरा एक व्यवसाई था। जिसकी कस्बे के घंटाघर के पास जनरल स्टोर की दुकान है। एक साथ जीजा- साले की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। पत्नी ज्योति कालरा का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदयविदारक घटना से नगरपालिका क्षेत्र मे मातम फैल गया।
यह भी पढ़ें

Gonda News: डीएम ने महिला को 8 घंटे में न्याय दिलाकर पेश की प्रशासनिक तत्परता की मिसाल, पढ़े पूरी खबर

प्रभारी निरीक्षक बोले- पिता की तहरीर पर केस दर्ज

इस संबंध में ‌प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। मृतक साहिल के पिता प्रदीप कालरा की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda accident: गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार जीजा- साले की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो