Gonda Accident:
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के गांव मझरिया की रहने वाली सुमन मिश्रा 35 वर्ष अपने पति के साथ कर्नलगंज कोतवाली के गांव गोरवा खुर्द अपने ससुराल जा रही थी। देहात कोतवाली पुलिस चौकी दर्जी कुआं से कुछ ही दूरी पर मनकापुर-दर्जी कुआं मार्ग के सुल्तान जोत गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने पति के साथ मायके से ससुराल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल दर्जीकुआं पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि डंपर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- वाहन को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि घटना के संबंध में वाहन को कब्जे में लिया गया है। लिखा पड़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य जांच पड़ताल की जा रही है।