गोंडा

CM Yogi: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 16.80 करोड़ से गोंडा- अमेठी समेत 13 जिलों में बनेंगे, 21 नए गौ संरक्षण केंद्र

CM Yogi: योगी सरकार किसानों को छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार प्रयास रत है। प्रदेश के गोंडा, अमेठी, लखीमपुर खीरी, हाथरस सहित प्रदेश के 13 जिलों में योगी सरकार 21 नए गौ संरक्षण केंद्र के लिए 16.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

गोंडाDec 13, 2024 / 03:43 pm

Mahendra Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM Yogi: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 21 नए गांव संरक्षण केंद्र बनाने के लिए 16.80 करोड रुपये स्वीकृत किए हैं। एक गांव संरक्षण केंद्र के निर्माण पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
CM Yogi: किसानों को छुट्टा जानवरों से मुक्त दिलाने के लिए योगी सरकार लगातार गौशालाएं बनवा रही है। सरकार के लाखों प्रयास के बावजूद किसान अब भी छुट्टा जानवरों से परेशान है। छुट्टा जानवरों के कारण सड़क पर तमाम दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इन सारी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के 13 जिलों में 21 नए गौ संरक्षण केंद्र बनाने के लिए 16.80 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं। एक गौशाला के निर्माण पर 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का बड़ा बयान, 1951 में नरसिम्हा राव के बनाए नियम को बदल रही भाजपा

इन स्थानों पर होगा गौशाला का निर्माण

गोंडा के महादेवा, अमेठी के कठौरा,बरेली के जैनपुर और कद्राबाद हाथरस के नगला गढ़, मिर्जापुर के खरीहट,लखीमपुर के समैसा, कानपुर देहात के बमरौली घाट, तथा ललितपुर के हरदारी, सहित कुल 21 गौ संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे एक केंद्र के निर्माण पर 80 लख रुपए खर्च होंगे।

Hindi News / Gonda / CM Yogi: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 16.80 करोड़ से गोंडा- अमेठी समेत 13 जिलों में बनेंगे, 21 नए गौ संरक्षण केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.