bell-icon-header
गाजीपुर

IPL 2023: गाजीपुर के सूर्यकुमार का गजब कारनामा, ट्विटर और गूगल पर कर रहे ट्रेंड, लोग बोले- सूर्या इज बैक

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने कल रात 35 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के मारकर 83 रन की तूफानी पारी खेली। 16.3 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।

गाजीपुरMay 10, 2023 / 09:58 am

Adarsh Shivam

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: कहते हैं जिन दबाव में दूसरे प्लेयर्स के पांव कांप जाते हैं, उसमें सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और भी निखर कर आती है। इसका नजारा मंगलवार की रात वानखेडे स्टेडिमय में हुए RCB vs MI की मैच में देखने को मिला। RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए थे।
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने पावरप्ले में ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्या ने 35 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के मारकर 83 रन की तूफानी पारी खेली। टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। इसके बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को गले लगाया और जीत की बधाई दी थी।
अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है सूर्या
बीते रात से ही ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव ट्रेंड कर रहे हैं। लोग तरह-तरह का मिम्स पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ‘सूर्या इज बैक’ कह रहे हैं। ये कहने में भी कोई दोमत नहीं है कि अफलातूनी पारी खेलकर सूर्या ने अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है।
सूर्यकुमार यादव कास्ट क्या है?
ट्विटर पर ट्रेंड में अब तक सूर्यकुमार यादव नंबर वन पर बने हुए हैं। अब तक लाख से ऊपर लोग पोस्ट कर चुके हैं। साथ ही सूर्यकुमार यादव गूगल पर भी ट्रेंड कर रहे हैं, जहां लोग उनके बारे में तरह तरह की बातें सर्च कर रहे हैं। जैसे- सूर्यकुमार यादव का घर कहां है, सूर्यकुमार यादव गाजीपुर, सूर्यकुमार यादव जर्सी नंबर, सूर्यकुमार यादव कास्ट?
यह भी पढ़ें

गाजीपुर के लाल ने रचा इतिहास, 35 गेंदों में ठोके 83 रन, सूर्यकुमार के मुरीद हुए विराट कोहली

बता दें, सूर्यकुमार मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं। उनका गांव हथौड़ा है, जो कि सैदपुर तहसील के अंतर्गत आता है। आज भी उनके परिवार के लोग इसी गांव में रहते हैं। वो अहीर जाति से संबंध रखते हैं। उनके पिता अशोक कुमार यादव, मुंबई में भाभा अटानमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर थे, वहीं उनके दादाजी विक्रमा यादव सीआरपीएफ में इंस्‍पेक्‍टर थे।
आज भी परिवार के लोग गाजीपुर में रहते हैं
पिता के मुंबई में होने के कारण सूर्यकुमार की पढ़ाई-लिखाई भी मुंबई से हुई। वहीं पर केंद्रीय विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद पिल्‍लई कॉलेज ऑफ आटर्स, कॉमर्स एंड साइंस से उन्‍होंने बीकॉम किया। सूर्या ने जब क्रिकेट सीखना शुरू किया, तो उनके शुरूआती कोच उनके चाचा विनोद यादव रहे। बाद में उन्‍होंने दूसरे कोचों से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।

Hindi News / Ghazipur / IPL 2023: गाजीपुर के सूर्यकुमार का गजब कारनामा, ट्विटर और गूगल पर कर रहे ट्रेंड, लोग बोले- सूर्या इज बैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.