गाज़ियाबाद

यूपी के इन जिलों में कभी भी भारी बारिश से आ सकती है बड़ी तबाही, 3 दिनों के लिए अलर्ट

केन्द्रीय पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

गाज़ियाबादJun 30, 2018 / 09:15 pm

Iftekhar

यूपी के इन जिलों में कभी भी भारी बारिश से आ सकती है बड़ी तबाही, 3 दिनों के लिए अलर्ट

गाजियाबाद. धूलभरी आंधी के बाद अब पश्चिम उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बड़ी तबाही की चेतावनी जारी की गई है। केन्द्रीय पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय ने तीन दिनों तक भारी बारिश से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आंधी-तूफान के बाद अब भारी बारिश की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल है। पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर और बस्ती में एक जुलाई से तीन जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः उल्कापिंड गिरने से ग्रामीणों में कौतूहल के बाद डीएम भी आए हरकत में, नजारा देखने के लिए जुटी भीड़


इन जिलों में मॉनसून बरपाएगा कहर
केन्द्रीय मंत्रालय की लखनऊ स्थित दफ्तर से अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए राज्य शासन की ओर से प्रभावित होने वाले सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी को एहतियातन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में पश्चिमी इत्तर प्रदेश के मुरादाबाद,अमरोहा, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, रामपुर, बरेली आदि जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट के इस राहत भरे फैसले से नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के खिले चेहरे

प्रशासन भी हुआ अलर्ट

सहारनपुर जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी कंट्रोल रूम को अलर्ट करने के साथ ही सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है, जैसे भी हालात होंगे प्रशासन निपटने के लिए तैयार है।

 

यह भी पढ़ेंः GST के एक साल पूरा होने पर व्यापारियों की इस शिकायत से उड़े मोदी सरकार के होश

 

मौसम की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की इस माह यूपी में हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का सितम जारी है। अकेले यूपी में ही धूल भरी आंधी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब मॉनसून ने दस्तक देनेके साथ ही एक बार फिर भारी वर्षा की चेतावनी ने लोगों को सहमा सा दिया है। राजधानी दिल्ली में मानसून के दस्तक देने के साथ ही मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

 

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इन जिलों में कभी भी भारी बारिश से आ सकती है बड़ी तबाही, 3 दिनों के लिए अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.