scriptSchool Timing Change: खत्म हुई गर्मी की छुट्टियां, 1 जुलाई से खुले सभी स्कूल, टाइम टेबल में बड़ा बदलाव | School Timing Change Summer vacations over big change in time table from 1 july | Patrika News
गाज़ियाबाद

School Timing Change: खत्म हुई गर्मी की छुट्टियां, 1 जुलाई से खुले सभी स्कूल, टाइम टेबल में बड़ा बदलाव

School Timing Change: 1 जुलाई से जिले के सभी स्कूल खुल गए हैं। साथ ही, स्कूल के टाइम टेबल में भी बदलाव किए गए हैं।

गाज़ियाबादJul 01, 2024 / 01:06 pm

Sanjana Singh

School Timing Change

School Timing Change

School Timing Change: गर्मी की छुट्टियों के बाद आज यानी सोमवार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। 1 जुलाई 2024 से स्कूलों के चलने के समय में बदलाव किया गया है। नए आदेश के मुताबिक, छात्रों की कक्षाएं सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ डेढ़ बजे तक चलेंगी।

छात्रों को रोगों से बचाव के लिए किया जाएगा जागरूक

इससे पहले स्कूल का समय सुबह 07:50 से दोपहर 12:50 तक था। पहले सप्ताह स्कूलों में विद्यार्थियों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा और उनसे बचाव के सुझाव दिए जाएंगे। आपको बता दें कि संचारी रोग तब होता है जब कोई बीमारी अलग-अलग माध्यमों से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग किस जिले में रहते हैं? देखें लिस्ट

आज से खुलेंगे राजकीय माध्यमिक विद्यालय

स्कूलों में विद्यार्थियों के आने से पहले साफ सफाई करा ली गई है। माध्यमिक विद्यालयों के साथ अन्य सभी बोर्ड के स्कूल भी सोमवार को खुल गए हैं। वहीं, परिषदीय स्कूल 28 जून को खुल गए लेकिन 28 और 29 जून को स्कूलों में समर कैंप आयोजित किया गया। सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। 

Hindi News/ Ghaziabad / School Timing Change: खत्म हुई गर्मी की छुट्टियां, 1 जुलाई से खुले सभी स्कूल, टाइम टेबल में बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो