गाज़ियाबाद

Rain Alert: इंतजार खत्म, 48 घंटे बाद शुरू होगी मॉनसून की बारिश! मौसम विभाग का लेटेस्ट पूर्वानुमान

Rain Alert: उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे बाद यूपी में मॉनसून की बारिश शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी यूपी के कई जिलों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है।

गाज़ियाबादJun 16, 2024 / 05:11 pm

Vishnu Bajpai

Rain Alert: इंतजार खत्म, 48 घंटे बाद शुरू होगी मॉनसून की बारिश! मौसम विभाग का लेटेस्ट पूर्वानुमान

Rain Alert: यूपी में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का बुरा हाल है। लोग घर से निकलते ही लू की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे बाद यूपी में मॉनसून की बारिश हो सकती है। इससे पहले पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

17 जून तक भीषण गर्मी का करना होगा सामना (Weather Update)

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश से पहले यूपी में 17 जून तक कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में लू की स्थिति बनी रहेगी। जबकि 18 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। इस दौरान पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

श्रीनगर में हादसा, खाई में गिरी सात लोगों से भरी कार, दो बच्चों समेत चार की मौत

शनिवार को सबसे गर्म शहर रहा कानपुर (Kanpur Weather)

बात अगर शनिवार की करें तो यूपी का कानपुर सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। शनिवार को कानपुर में दिन का तापमान 46.3 डिग्री और रात का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने इन शहरों में जताई भीषण लू चलने की संभावना (IMD Alert)

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के अनुसार यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में तेज लू चलेगी। इसे देखते हुए लखनऊ मौसम केंद्र ने रविवार को हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार शाम चार बजे तक हीटवेव पीक पर होगा। इस दौरान अगर ज्यादा जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें।
यह भी पढ़ें

आगरा में कारोबारी की कार से 15 सेकेंड में एक करोड़ के हीरे चोरी, पुलिस की 5 टीमें गठित

इन राज्यों में बारिश की संभावना (IMD Rain Alert)

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड उड़ीसा राजस्थान में हीट वेव अलर्ट जारी है। इन राज्यों में अगले 4 दिन तक भीषण गर्मी जारी रह सकती है। जबकि दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है।अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा के कुछ जिलों में मेघगर्जना हो सकती है। पहाड़ों पर दो दिन के दौरान हल्की बारिश संभव है। 18 और 19 जून को पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Ghaziabad / Rain Alert: इंतजार खत्म, 48 घंटे बाद शुरू होगी मॉनसून की बारिश! मौसम विभाग का लेटेस्ट पूर्वानुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.