यह भी पढ़ेें:
ईद को लेकर गाइडलाइन जारी: कोरोना कर्फ्यू की वजह से बढ़ाई गई सख्ती, ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी पुलिस इस कैंप के जरिए गांव के लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय बताए गए और उन्हें जागरूक किया गया । लोगों को समझाया गया कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन अवश्य लगावाएं इससे कोई नुकसान नहीं है । इस कैंप के जरिए करीब 250 लोगों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। कैंप में आने वाले लोगों को पुलिस ने सैनिटाइजर, मास्क और मेडिकल किट भी दी। इसके अलावा थाना भोजपुर, थाना निवाड़ी और थाना मोदीनगर के पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई।
यह भी पढ़ेें:
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब जरूरी नहीं आधार; इन जिलों में आज से इस समय पर खुलेंगी शराब की दुकानें एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर देहात के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गाजियाबाद पुलिस के तत्वाधान में एक मेडिकल कैंप लगाया गया है। कैम्प में पुलिस अस्पताल के चिकित्सक
डॉक्टर प्रदीप के द्वारा परीक्षण किया गया है। इस दौरान भोजपुर और फरीदनगर के काफी संख्या में लोग मेडिकल कैंप पहुंचे हैं। करीब 250 लोगों ने अपना मेडिकल परीक्षण भी कराया है इस दौरान उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और मेडिकल किट भी दी गई है। उन्होंने बताया कि खासतौर से गांव के लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया गया है और वैक्सीन के तमाम फायदे भी बताए गए हैं। साथ ही लोगों को बताया गया है । कि सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सावधान रहें और खांसी ,जुकाम, बुखार इत्यादि लक्षण पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना परीक्षण कराकर उचित उपचार कराएं। उन्होंने बताया इस दौरान थाना भोजपुर, थाना निवाड़ी और थाना मोदीनगर में भी तैनात पुलिस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण किया गया है।