गाज़ियाबाद

पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा था 25 हजार का इनामी बदमाश, रो-रोककर बताई पुलिस की सच्चाई!

हालांकि लोनी पुलिस ने दो महीने पहले उसी ट्रक को बरामद कर लिया था। हाल में ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने शम्मी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

गाज़ियाबादOct 17, 2018 / 02:38 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने चोरी व जानलेवा हमला करने और गैंगस्टर की वारदातों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपी को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के आगे पेश किया तो वह फूट फूटकर रोने लगा। उसका कहना है कि उसे गलत फंसाया गया है। पकड़ा गया आरोपी शमीम उर्फ शम्मी निवासी न्यू मुस्तफाबाद कालोनी (लोनी) का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यह इनामी बदमाश हुआ मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजे डीएलएफ पुश्ता रोड से पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रॉनिका सिटी इलाके, बागपत में चोरी और युवक की हत्या करने के मामले में वांछित चल रहा था। उसने दो साल पूर्व एक ट्रक भी चोरी किया था। पिछले साल मार्च में पुलिस ने शम्मी को घेर लिया था, जिसके बाद वह पुलिस पर फायर कर फरार हो गया था।
यह भी देखें-राहुल गांधी ने कहा- मुझे भी अरेस्‍ट करो, जानिए क्‍या है वजह

हालांकि लोनी पुलिस ने दो महीने पहले उसी ट्रक को बरामद कर लिया था। हाल में ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने शम्मी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण ने शम्मी पर 25 हजार को इनामी घोषित किया था। पुलिस आरोपी को प्रेस वार्ता के दौरान लेकर आई तो वह कैमरों को देखकर रोने लगा। उसने खुद को बेकसूर बताया। हालांकि एसपी देहात ने उसके आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि पूरी जांच और तस्दीक के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Ghaziabad / पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा था 25 हजार का इनामी बदमाश, रो-रोककर बताई पुलिस की सच्चाई!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.