bell-icon-header
गाज़ियाबाद

यूपी के इन जिलों में जमीन से जल दोहन को लेकर एनजीटी सख्त, दिया ये सख्त आदेश

ग़ज़ियाबाद ओर हापुड़ जनपद की औद्योगिक इकाइयों की सूची की तलब, 25 अप्रैल तक सूची न दिए जाने पर लगेगा 5000 रुपये रोजाना जुर्माना

गाज़ियाबादApr 19, 2018 / 12:08 am

Iftekhar

गाजियाबाद। एनसीआर के महानर गाजियाबाद और जनपद हापुड़ में लगी औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगातार जलदोहन से तेजी से नीचे गिर रहे भूजल स्तर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्ती दिखाते हुए नाराजगी जाहिर की है । अतिशोषित एरिया घोषित होने के बाद लगातार जल दोहन करने पर एनजीटी ने गाजियाबाद समेत दोनों जिले के जिला औद्योगिक केंद्र से जिले में संचालित औद्योगिक इकाइयों की सूची तलब की है। 25 अप्रैल को एनजीटी में सुनवाई होनी है, इस तिथि तक सूची नहीं उपलब्ध कराने पर प्रतिदिन पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा।
औद्योगिक इकाइयों में बोरवेल है प्रतिबंधित
गाजियाबाद में भोजपुर, लोनी, मुरादनगर व रजापुल ब्लॉक और हापुड़, गढ़ व सिंभावली विकास खंड क्षेत्रों में भी जलदोहन की शिकायतें की गई हैं।एनसीआर क्षेत्र में गाजियाबाद और हापुड़ को वर्ष 1998 में अतिशोषित एरिया घोषित किया गया था। जल दोहन को रोकने के लिए दोनों जिलों में बोरवेल, कॉमर्शियल एवं औद्योगिक इकाइयों में बोरवेल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके अवैध रूप से बिना अनुमति के बोरवेल का जल दोहन किया जा रहा है।
आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना
आरटीआइ कार्यकर्ता सुशील राघव और सोसायटी फॉर प्रोटेक्शन आफ इंवायरमेंट एंड बायोडयार्सिटी के सचिव एवं अधिवक्ता आकाश वशिष्ठ ने अवैध रूप से हो रहे जल दोहन को रोकने के लिए ऐसी सभी इंडस्ट्री जिनमें जल दोहन हो रहा है, उन्हें बंद कराने के लिए करीब एक साल पूर्व एनजीटी में याचिका दायर की थी। याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों जिलों के डीएम, डीआइसी, सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथारिटी को पक्षकार बनाया गया है। एनजीटी ने 25 अप्रैल को अंतिम मौका देते हुए डीआइसी को निर्देशित किया है कि वह उद्योगों की सूची नियत तिथि तक प्रस्तुत करें। ऐसा करने में असफल रहने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुमार्ना लगाया जाएगा। 2012 से दोनों जिलों को नोटिफाइड कर दिया गया है। इसके बाद भी बिना अनुमति के अवैध जल दोहन हो रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इन जिलों में जमीन से जल दोहन को लेकर एनजीटी सख्त, दिया ये सख्त आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.