जनपद हापुड़ में भूमाफिया इस कदर सक्रिय हैं कि खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे रातों-रात जमीनों को कब्जा करने का खेल खेल रहे हैं। इन भी-माफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही स्थानीय पुलिस इस पर कोई लगाम लगाने के लिए तैयार है। शाम ढलते ही रात के 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक भूमाफियाओं द्वारा हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज और रेलवे रोड के पास स्थित आवास विकास की रेलवे पूल से लगी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। यहां पर बड़े-बड़े डम्पर से मिट्टी डालकर जमीन के भराव का काम किया जा रहा है । इसी कड़ी में 30 जून की रात इन भू-माफियाओं ने यहां बसे दर्जनों परिवारों को बल पूर्वक बेघर कर दिया गया।
पीड़ितों की माने तो हापुड निराश्रय सेवा समिति के अंतर्गत इस भूमि को 1992 में लोगों को दान में दिया गया था। यहां बसे लोगों के पास इसके पट्टे भी है। तभी से कई गरीब परिवार इस समिति के तहत यहां झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। क्षेत्र में करीब 350 झुग्गियां हैं, जिनमें ये गरीब लोग कई दशकों से रहते आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस भूमि पर पहले से ही भूमाफियाओं की नजर रही है। इसी के चलते पहले भी इस भूमि पर कब्जे करने के कई प्रयास किये जा चुके हैं लेकिन हर बार इन लोगों के विरोध के चलते भूमाफियाओं को अपने कदम पीछे खींचने पड़ें, लेकिन बीते 45 दिनों में भूमाफिया इस कदर क्रूरता के साथ इस जमीन को कब्जा करने में जुटे हैं। यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि पुलिस आंखें मूंदकर बैठी हुई है। आधी रात को डंपरों से मिट्टी डालकर भूमि का भराव किया जा रहा है। यह मिट्टी भी अवैध रूप से खनन करके लाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः पांच रुपए के लिए रिक्शे वाले पर वर्दी वाला दिखा रहा था रौब, चालक ने कर दिया ये हाल
फ्रीगंज रोड पर बड़े वाहनों को आने से रोकने के लिए रेलवे द्वारा लोहे के छोटे खम्बे सड़क के बीच में लगाये गये थे । जिसके चलते मिट्टी के डम्पर इस सड़क पर नहीं आ रहे थे। उन लोहे के छोटे खम्बों को भी इन भू माफियाओं ने सड़क से हटा दिया । इन भू-माफियाओं द्वारा बीते 1 सप्ताह में 46 झुग्गियों को तबाह किये जा चुके हैं। इन झुग्गियों में रह सहे करीब 350 लोग अब तक बेघर हो चुके हैं|झुग्गियों से हटाने के लिए इन लोगों ने करीब 4 दिन पहले एक झुग्गी को आग के हवाले कर दिया, जिससे वहां के लोगों में अफरा-तफरी मच गई । मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । 29 जून को मिट्टी से भरे एक बेकाबू डंपर ने इस बस्ती के कई स्थानों पर टक्कर मार दी, जिनमें कुष्ठ रोगियों के लिए बना आश्रम, वहां स्थित मंदिर और अनेक घरों आदि में लगे बिजली के तार टूट गए । इस घटना के बाद भी मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि इन भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे इन लोगों को मिट्टी के ढेर के नीचे दबाने पर आमादा हैं। वहीं, जब इस मामले में एडीएम जयनाथ यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा ये मामला संज्ञान में आया है। एसडीएम हापुड़ को मौके पर भेज कर पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।