scriptगाजियाबाद में पांच शातिर ठग गिरफ्तार, इंवेस्टमेंट पर मोटा रिटर्न देने के नाम पर की ठगी, कमा डाले करोडों रुपए | Kaushambi police and cyber team have arrested 5 vicious thugs | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में पांच शातिर ठग गिरफ्तार, इंवेस्टमेंट पर मोटा रिटर्न देने के नाम पर की ठगी, कमा डाले करोडों रुपए

Ghaziabad News: गाजियाबाद की कौशांबी थाना पुलिस और साइबर टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो आम लोगों से बैंक खाता खुलवा कर उनके कागजात अपने पास रखते थे। दूसरे लोगो से जालसाजी से इन एकाउंट में पैसे मंगाया करते थे।

गाज़ियाबादMay 04, 2024 / 08:44 pm

Anand Shukla

Kaushambi police and cyber team have arrested 5 vicious thugs
Ghaziabad News: गाजियाबाद की कौशांबी थाना पुलिस और साइबर टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोले- भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर लोगों से ठगी कर उन बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे।
कौशांबी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली- एनसीआर के लोगों के दस्तावेज का इस्तेमाल कर बैंक खाता खुलवाते हैं और उन खातों में लोगों से ठगी कर लाखों रुपये मंगावाते हैं। इसके बाद एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला बुलडोजर

कई फर्जी मुहर, 10 मोबाइल फोन, 1 कार सहित कई सामान बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई फर्जी मुहर, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 41 एटीएम कार्ड, पांच चेक बुक, चार वोटर आईडी कार्ड, चार आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई है। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर निवेश कराते थे। कुछ समय तक इन लोगों ने निवेश करने वालों को रिटर्न भी देते थे, लेकिन जैसे ही लोग बड़ी रकम निवेश करते, वे पैसे लेकर गायब हो जाते थे। आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है।

Hindi News/ Ghaziabad / गाजियाबाद में पांच शातिर ठग गिरफ्तार, इंवेस्टमेंट पर मोटा रिटर्न देने के नाम पर की ठगी, कमा डाले करोडों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो