यह भी पढ़ें
UP Police के एक SP ऐसे भी, जो कांवड़ियों की थकान उतारने को खुद दबा रहे उनके पैर, देखें वायरल वीडियो
बता दें कि श्री गोल्डनपुरी आश्रम के महंत गोल्डन बाबा अब तक 25 कांवड़ ला चुके हैं। इस बार यह उनकी 26वीं कांवड़ है। गोल्डन बाबा ने अपने काफिले के साथ 22 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी। जैसे ही वह गाजियाबाद पहुंचे तो सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लग गई। सब लोग बस उन्हें और उनके पहनावे को देख रहे थे। बताया जा रहा है कि गोल्डन बाबा दिल्ली स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। गोल्डन बाबा ने बताया कि वह पिछली बार 17 किलोग्राम सोना पहनकर कांवड़ लाए थे। इस बार उनकी इच्छा 25 किलोग्राम सोने के जेवर पहनकर कांवड़ लाने की थी, लेकिन गले के ऑपरेशन की वजह से वह 21 किलोग्राम सोना ही पहन सके हैं। यह भी पढ़ें