फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने के पीछे की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
लोगों में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के इस फैक्ट्री में आग लगने से उसके आसपास एक-दो से अधिक मकान में दरार आ गई है। इस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने अपना घर खाली कर दिया है।2013 के हादसे से नहीं लिया सबक
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसा पहले भी घटित हो चुका हैं। 2013 में भी इस फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया था, जिसकी वजह सुरक्षा मानकों का उचित पालन नहीं किया जाना बताया गया था। उस समय यह फैक्ट्री 5 मंजिला थी, लेकिन आग की घटना के बाद इसे 3 मंजिला कर दिया गया था। स्थानीय निवासी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। एक सख्श ने कहा कि पहले भी हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा था। उस समय 10 सिलेंडर फैक्ट्री में फट गए थे। अब भी हम डर रहे हैं कि कहीं फिर से ऐसा न हो।
आग से फैक्ट्री में भारी नुकसान
फायर स्टेशन अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है। आग का विकराल रूप काफी चुनौतीपूर्ण था। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यह भी पढ़ें