दरअसल, सोमवार की सुबह ज़िले की मेन सड़क से एक खाकी वर्दी वाला किराये के ई-रिक्शे से जिला कलेक्ट्रेट में अपनी डयूटी पर आ रहा था। मंजिल पर पहुंचने के बाद पुलिस वाला बिना पैसे दिए जाने लगा। इसके बाद रिक्शा चालक ने खाकी वर्दी वाले से अपना मेहनताना मांगा। लेकिन जब वह पैसा नही दिया तो रिक्शा चालक ने उसकी सरे राह इज्जती शुरू कर दी। आप भी देखिए एसपी विपिन ताड़ा के घर के सामने नगर की मेन सड़क पर कैसे एक रिक्शा वाला खाकी वर्दी वाले की इज्जत को सरे राह नीलाम कर रहा है।
कैमरा देखकर दे दिया पैसा इस दौरान जैसे ही पुलिस वाले को पता चला कि सारा मामला कैमरे में कैद हो रहा है। तो कैमरे पर मिगाह पड़ते ही वर्दी वाले की हेकड़ी गायब हो गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत पेंट की जेब से अपना पर्स निकाला और उसका मेहनताना उसे दे दिया। रिक्शा चालक ने अपना मेहनताना लेकर भी खाकी वर्दी वाले को बुरा भला कहता रहा। जाते-जाते भी रिक्शा चालक गालिया देते हुए वहां से गया, जबकि खाकी वर्दी वाला शर्म से अपना सर झुकाये वहां से निकल गया।
खाकी वर्दी वाला होमगार्ड का जवान है। अपनी हरकत पर शर्मिंदा इस जवान ने कैमरे में नाम पता न बताने पर यह बात कही कि मेरी कोई ऐसी मंशा नही थी । मेने सोचा जहां उतरूंगा वहां पैसा दे दूंगा, चुकी रिक्शा चालक ने रिक्शा रोक कर गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। मैं उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही चाहता, इसलिए मैंने रिक्शे वाले को उसका पैसा दे दिया है।