bell-icon-header
गाज़ियाबाद

India’s Got Latent के 5 कॉमेडियन को नोटिस, शो में दिव्यांग के मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

India’s Got Latent: गाजियाबाद के डॉक्टर ने इंडियाज गॉट लेटेंट के 5 कॉमेडियन को दिव्यांग का मजाक उड़ाने और उनकी नकल करने पर नोटिस भेजा है। 

गाज़ियाबादSep 23, 2024 / 12:23 pm

Sanjana Singh

India’s Got Latent

India’s Got Latent: इंडिया गॉट लेटेंट नाम के एक टीवी सीरियल के 5 कॉमेडियन को यूपी के रहने वाले एक डॉक्टर ने मानहानि का नोटिस भेजा है। दिव्यांग डॉक्टर का आरोप है कि सीरियल के एपिसोड में दिव्यांग लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया और नकल करके हंसी उड़ाई गई। इसके साथ ही, मांग की है कि इस एपिसोड को यूट्यूब सहित सभी प्लेटफार्म से हटाया जाए। 
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 में रहने वाले डॉक्टर सतेंद्र सिंह ‘डॉक्टर विद डिसेबिलिटीज’ के संस्थापक हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अधिवक्ता कारुवाकी मोहंती के जरिए यूट्यूब, ‘द हैबिटेट’ कॉमेडी एंड म्यूजिक कैफे मुंबई, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना, कॉमेडियन निशांत तंवर (जोक सिंह), सोनाली ठक्कर, विपुल गुप्ता और संतोष पात्रा को मानहानि नोटिस भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 10 ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

‘अक्षम व्यक्तियों का उपहास उड़ाया’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिया गॉट लेटेंट के इस विवादित एपिसोड में कलाकारों ने दिव्यांग व्यक्तियों की मजाकिया नकल की है। इसके अलावा, टिप्पणी के जरिए ये तात्पर्य सामने आ रहा है कि दिव्यांग लोग मनुष्य नहीं होते। 
यह भी पढ़ें

लेबनान में हुए पेजर अटैक को राजा भैया की पत्नी ने बताया साजिश, X पर दी ये सलाह

डॉक्टर ने की सार्वजनिक माफी की मांग

नोटिस भिजवाने वाले डॉक्टर सतेंद्र सिंह की मांग है कि कलाकारों के बयानों से उनका अपमान हुआ और मानसिक रूप से पीड़ा पहुंची है। इस पूरे एपिसोड में दिव्यांग व्यक्तियों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए गए हैं। इसके लिए कलाकारों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो डॉक्टर कोर्ट केस करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / India’s Got Latent के 5 कॉमेडियन को नोटिस, शो में दिव्यांग के मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.