scriptBharat Bandh: जिला मुख्यालय पर तैनात रहा पुलिस बल, ज्‍यादातर जगह खुलीं दुकानें | Bharat Bandh Effect In Ghaziabad On 29 January | Patrika News
गाज़ियाबाद

Bharat Bandh: जिला मुख्यालय पर तैनात रहा पुलिस बल, ज्‍यादातर जगह खुलीं दुकानें

Highlights

Ghaziabad में Bharat Bandh का दिखा मिला-जुला असर
जिला प्रशासन और पुलिस रहे पूरी तरह सतर्क
CAA के विरोध में किया गया था भारत बंद का ऐलान

गाज़ियाबादJan 29, 2020 / 03:55 pm

sharad asthana

vlcsnap-2020-01-29-15h32m36s817.png
गाजियाबाद। भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर बुधवार (Wednesday) को गाजियाबाद (Ghaziabad) मे मिलाजुला असर दिखाई दिया। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस (Police) पूरी तरह सतर्क रहे। सुरक्षा को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कई थानों की फोर्स के साथ ही पीएसी लगाई गई, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें

मेरठ से लापता किशोरी दिल्ली के Shaheen Bagh में धरने पर बैठी मिली



कुछ इलाकों में बंद रहीं दुकानें

बताते चलें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में बुधवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। इसके लिए बाकायदा जगह-जगह जाकर भारत बंद में शामिल होने की अपील भी की गई, लेकिन गाजियाबाद में इसका मिलाजुला असर दिखाई दिया। कुछ ही इलाके ऐसे दिखे, जहां पर दुकानें बंद दिखाई दीं। ज्‍यादातर इलाकों में भारत बंद का असर बिल्कुल नजर नहीं आया।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: ऐलान करके बहन के सामने कर दिया युवक का कत्‍ल, भाजपा विधायक ने की यह मांग

यह कहा एसपी देहात ने

वहीं, भारत बंद को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह चौकन्ना दिखी। एसपी देहात नीरज जादौन का कहना है कि जो इलाके संवेदनशील हैं, वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर भी कई थानों की पुलिस मौजूद है। इस मामले में मुस्लिम वर्ग के लोगों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ है। इसी नाराजगी में भारत बंद का ऐलान किया गया है।

Hindi News / Ghaziabad / Bharat Bandh: जिला मुख्यालय पर तैनात रहा पुलिस बल, ज्‍यादातर जगह खुलीं दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो