गरियाबंद

School के खुलते ही ये क्या हो गया.. भड़के लोगों ने जड़ दिया ताला, तहसीलदार के अनुरोध पर माने

CG School Open: खबर लगते ही मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी गिरौदपुरी रामरतन दुबे, नायब तहसीलदार कुरे स्कूल का ताला खोलने का अनुरोध किया और 15 दिन के भीतर पुराने भवन को तोड़ने की कार्यवाही कर टेंडर की गतिविधि को शीध्र आगे बढाने का आश्वासन दिया….

गरियाबंदJun 27, 2024 / 01:40 pm

चंदू निर्मलकर

CG School Open: नगर पंचायत टुण्डरा के बहुचर्चित जर्जर हाईस्कूल जिसे शासन द्वारा कंडम घोषित किया जा चुका है। शाला प्रवेश उत्सव के दिन मुख्य गेट में लोगों ने ताला लगा दिया। ताला बंदी पूर्व घोषित सूचना के अनुरूप नगर अध्यक्ष मोती साहू और नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा की गई।
CG School Open: इसकी खबर लगते ही मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी गिरौदपुरी रामरतन दुबे, नायब तहसीलदार कुरे स्कूल का ताला खोलने का अनुरोध किया और 15 दिन के भीतर पुराने भवन को तोड़ने की कार्यवाही कर टेंडर की गतिविधि को शीध्र आगे बढाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर स्कूल का ताला खोला गया।
यह भी पढ़ें

CG School Open: बेपरवाहों पर फूटा कलेक्टर का गुस्सा, स्कूल खुलते ही 5 शिक्षकों को नौकरी से निकाला, 11 होंगे बर्खास्त

ताला बंदी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच लबे समय तक नोक झोंक होती रही। एक करोड बीस लाख की वित्तीय स्वीकृति नवीन निर्माण हेतु एवं 5 लाख रुपए डिसमेंटल के लिए पूर्ववर्ती शासन काल में हुई थी। चूंकि अब सरकार बदल गई है, अत: अब भाजपा शासन के बेनर तले नये शीरे से कार्यवाही होने से टेंडर विलब हो रहा है। यही विवाद का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि एसडीएम का आश्वासन समयबद्ध कितना कारगर साबित होता है।

CG School Open: बारिश होने पर हो जाती है छुट्टी

मौके पर दिनेश देवांगन, रविशंकर बंजारे, युवल साहू, खेमचंद रात्रे, सतीश साहू, पीके घृतलहरे, लतिश साहू, घनश्याम बारले, दिल साहू, रमाकांत साहू सहित नगरवाशी बड़ी संया में उपस्थित थे। प्राचार्य आरके बंजारे ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई पानी गिरते रहने पर नहीं हो पाती। सूखे रहने पर बरामदे में अतिरिक्त कक्ष में, पेड़ों के नीचे आदि वैकल्पिक व्यवस्था अनुसार अध्यापन कराया जा रहा है। ताला खोले जाने के बाद शाला प्रवेश कार्यक्रम कराया गया। नगर के अन्य सभी शासकीय स्कूलों एवं निजी शालाओं में विधिवत प्रवेश उत्सव मनाया गया।

Hindi News / Gariaband / School के खुलते ही ये क्या हो गया.. भड़के लोगों ने जड़ दिया ताला, तहसीलदार के अनुरोध पर माने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.