bell-icon-header
गरियाबंद

शादी के 8 महीने बाद युवती की मौत, गर्भ में पल रहा था 4 माह का बच्चा, सुसाइड नोट में लिखा – मैं अपने मर्जी…

Gariaband Crime News: 8 महीने पहले अतरतरा में शादी होकर आई 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। उसके गर्भ में 4 माह का बच्चा था।

गरियाबंदNov 28, 2023 / 01:40 pm

Khyati Parihar

शादी के 8 महीने बाद युवती की मौत, गर्भ में पल रहा था 4 माह का बच्चा, सुसाइड नोट में लिखा – मैं अपने मर्जी…

पांडुका। CG Crime News: 8 महीने पहले अतरतरा में शादी होकर आई 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। उसके गर्भ में 4 माह का बच्चा था। एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें खुद का गला दबाकर जान देने की बात कही गई है। पत्रिका ने जब पड़ोसियों से बातचीत की तो उनका कहना था, हफ्तेभर से उनके घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
ये वो बात है जिसने केस की गुत्थी उलझा दिया है। हालांकि, पत्रिका इन बातों की पुष्टि नहीं करता। मिली जानकारी के अनुसार, मोहंदी (मगरलोड) निवासी 19 साल की रीना सिन्हा 8 फरवरी को शादी कर पांडुका से लगे अतरमरा गांव में शादी होकर आई थी। उसके गर्भ में 4 माह का बच्चा था। इसलिए वह टीकाकरण करवाने बीत दिनों आंगनबाड़ी भी गई थी।
यह भी पढ़ें

चुनावी नतीजों से पहले सियासी जंग शुरू, बृजमोहन ने कहा – मतगणना कर्मी सरकार के दबाव में…तो CM बघेल ने किया पलटवार

पड़ोसियों ने बताया कि वह शारीरिक रूप से उसे कोई समस्या नहीं थी। वह अच्छी-खासी चल-फिर रही थी। ससुराल पक्ष से बात करने पर उनका कहना था, 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी थी। त्योहार में काम-काज बढ़ जाता है। ऐसे में जब वही काफी देर बाद भी अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो देवर लीलाराम को उसे उठाने के लिए भेजा गया।
काफी कोशिशों के बाद भी जब वह नहीं उठी तो उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। उसने उन्हें नवापारा के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। फिर यहां से भी उसे राजिम के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टरों ने यहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना मायके पक्ष को दी गई। इधर, राजिम पुलिस ने भी मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया है। अब ये केस लोकल यानी पांडुका पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा। पीएम के बाद युवती की बॉडी परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दी गई है। पत्रिका ने इस बारे में मायके पक्ष वालों से भी बात करने की कोशिश की। संपर्क नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

पीसीसी दीपक बैज ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- इनकी साजिश के चलते ही राजभवन में अटके आरक्षण संशोधन विधेयक

अकलतरा की युवती के मौत के मामले में राजिम थाने में जीरो रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद केस डायरी तैयार कर पांडुका थाने को भेज देंगे। आगे की जांच वहीं से होगी। – नकुल सिदार, सहायक निरीक्षक, राजिम थाना
फिलहाल हमारे पास केस डायरी नहीं आइ है। एक बार डायरी आ जाए, उसके बाद ही मैं आपको केस के बारे में अधिक जानकारी दे पाऊंगा। – ओमकार साहू, हैड कॉन्स्टेबल, पांडुका

वो बातें जो मौत को रहस्यमयी बनाती हैं…
1. कोई मां खुद की जान दे सकती है। लेकिन, अपने बच्चों को कभी मरने नहीं देगी। गर्भवती होने की बात भलीभांति पता होने के बाद भी रीना ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

2. युवती को अपने होने वाले बच्चे की फिक्र थी। इसीलिए वह कुछ दिन पहले ही टीकारकरण करवाने आंगनबाड़ी गई थी। फिर ऐसी क्या मजबूरी कि जान दे दी?
3. सुसाइड नोट में उसने खुद का गला दबाकर जान देने की बात कही है। इसके पीछे क्या वजह रही, इसका कही उल्लेख नहीं है। जबकि, आमतौर पर ऐसा नहीं होता।

4. युवती के गले में उंगलियों के निशान मिले हैं। लेकिन, ये बात समझ से परे है कि कोई कैसे अपना ही गला घोंटकर जान दे सकता है।
यह भी पढ़ें

भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को झटका, स्वास्थ्य, शिक्षा में नहीं मिलेगी सुविधा, एक-एक कर हो रही कटौती

Hindi News / Gariaband / शादी के 8 महीने बाद युवती की मौत, गर्भ में पल रहा था 4 माह का बच्चा, सुसाइड नोट में लिखा – मैं अपने मर्जी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.