scriptAyushman Card: 70 से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक चिकित्सा बीमा, ऐसे बनवाएं कार्ड… | Ayushman Card: Elderly people above 70 will get medical | Patrika News
गरियाबंद

Ayushman Card: 70 से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक चिकित्सा बीमा, ऐसे बनवाएं कार्ड…

Ayushman Card: गरियाबंद जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड में बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक चिकित्सा बीमा मिलेगा।

गरियाबंदDec 11, 2024 / 12:19 pm

Shradha Jaiswal

cg news
Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड में बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक चिकित्सा बीमा मिलेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को समयसीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

Ayushman Card: मरीजों को बड़ी राहत.. आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर 50 फीसदी जांच शुल्क देने की सुविधा

Ayushman Card: लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश

सभी ग्राम सचिवों को गांवों में बुजुर्गों का सर्वे कर कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी बुजुर्गों तक पहुंचाना जरूरी है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गांवों में मुनादी करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान करें।
सेचुरेशन शिविरों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने राशन कार्डों की ई-केवायसी की स्थिति भी समीक्षा की। सभी लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Gariaband / Ayushman Card: 70 से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक चिकित्सा बीमा, ऐसे बनवाएं कार्ड…

ट्रेंडिंग वीडियो