फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा (2.18.355)ऐप यूजर्स के लिए पेश किया गया है। बता दें कि इस फीचर के आने के बाद कुछ दिक्कतों का भी यूजर्स को सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ग्रुप से मीडिया फाइल डिलीट करते वक्त WhatsApp क्रैश हो जा रहा है। गौरतलब है कि यह फीचर को उन लोगों को ज्यादा पसंद आने वाला है जो ग्रुप चैट के दौरान किसी एक सदस्य से प्राइवेट चैट करना चाहते है, लेकिन नहीं कर पाते थे। ऐसे में इस फीचर के आने के बाद उसके लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
WhatsApp Private Reply फीचर को यूज करने के लिए यूजर को सेंडर द्वारा भेजे गए मैसेज को थोड़ी देर होल्ड करना होगा इसके बाद टॉप में दायीं कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट वाले मैन्यू को क्लिक करना होगा और जहां प्राइवेट रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा जिसे सेलेक्ट करके रिप्लाई देना होगा। आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया मैसेज सेंडर के प्राइवेट चैट विंडो में रिप्लाई थ्रेड के रूप में ओपेन होगा। बता दें कि इस फीचर की पहली झलक WABetaInfo को मिली है।