गैजेट

Vodafone के नए प्लान में यूजर्स को हर रोज मिलेगा 10GB 4G डेटा

Vodafone ने अपना नया प्लान पेश किया है। यह पैक 597 रुपये का है, जिसकी वैधता 168 दिनों की है। इसके आने से Airtel और Jio को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Aug 30, 2018 / 03:50 pm

Pratima Tripathi

Vodafone के नए प्लान में यूजर्स को हर रोज मिलेगा 10GB 4G डेटा

नई दिल्ली: vodafone ने अपना नया प्लान पेश किया है। यह पैक 597 रुपये का है, जिसकी वैधता 168 दिनों की है। इसके आने से Airtel और Jio को कड़ी टक्कर मिल सकती है। हालांकि इस पैक में 168 दिनों की वैधता फीचर यूजर्स को दिया जा रहा है, जबकि स्मार्टफोन यूजर्स को सिर्फ 112 दिन का ही लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Nokia 6.1 plus की पहली सेल आज, मिल रहा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 10GB 4G डेटा, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल और सौ मैसेज प्रतिदिन मिलेगा। यह ऑफर स्मार्टफोन व फीचर फोन दोनों यूजर्स के लिए है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग की समय सीमा तय की गयी है। यूजर्स हर दिन 250 मिनट कॉल का लाभ ले सकते है और हफ्ते में 1000 कॉल मिलेगा। इस पैक को देशभर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें

अगर Facebook पर ‘Hi-Hello’ का दिया जवाब तो हो सकती है मौत, ‘वो’ लोग कर रहे ऐसी प्लानिंग

Vodafone का 597 रुपये वाला प्लान Airtel के 597 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है, जिसमें Airtel यूजर्स को 10 जीबी डाटा, प्रतिदिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। हालांकि फीचर फोन यूजर्स के लिए यह पैक नहीं है।
यह भी पढ़ें

गलती से भी डाउनलोड न करें ये App, नहीं तो आसानी से हैक हो जाएगा आपका Smartphone

बता दें कि हाल ही में Vodafone ने अपने 458 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया है। इसकी वैधता 84 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 235 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्रति दिन 2.8GB डेटा 3G/4G स्पीड के तहत मिलेगा। हालांकि यह ऑफर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अभीतक इस प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डेटा मिलता रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन एसएमएस नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि वोडोफोन ने हाल ही में अपने प्लान में कई बदलाव किए हैं।

Hindi News / Gadgets / Vodafone के नए प्लान में यूजर्स को हर रोज मिलेगा 10GB 4G डेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.