Vivo T1x के फीचर्स
नए Vivo T1x में 6.58 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलती है जोकि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है जोकि एड्रेनो 610 GPU के साथ है। फोन में 5000 mAh बैटरी से लैस Vivo T1 x स्मार्टफ़ोन 18W फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर्स भी मिल जाएगा। इस डिवाइस में लगे 4 लेयर कूलिंग सिस्टम की मदद से गेमिंग लवर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
Vivo T1x का कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo T1x के कैमरे में सुपर HDR, मल्टी लेयर पोट्रेट, स्लो मोशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
परफॉरमेंस
नया Vivo T1x परफॉरमेंस के मामले में एक अच्छा डिवाइस है,इसका डिस्प्ले बेहतर है और अच्छे कलर्स देता है। मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन अच्छा है और बिना हैंग हुए यह अछे से काम करता है। फोन की बैटरी फुल चार्ज में एक दिन निकाल देती है।
Vivo T1x की कीमत और ऑफर्स
Vivo T1x (4GB + 64GB)
11,999 रुपये
Vivo T1x (4GB + 64GB)
INR 12,999 रुपये
Vivo T1x (6GB + 128GB)
14,999 रुपये