आपको बता देंं जिस टेलिकॉम कंपनी के टावर ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े हैं तो उससे कनेक्ट हुए डिवाइस पर इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिलती है। इनमें Airtel और Reliance Jio शामिल हैं। वहीं, जिन टेलीकॉम कंपनियों के टावर कॉपर केबल या वायर्ड नेटवर्क से जुड़े हैं तो उससे कनेक्ट हुए डिवाइस पर इंटरनेट की स्पीड स्लो आती है। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन्स में कुछ सेटिंग्स करके भी अपने इंटरनेट की स्पीड को तेज कर सकते हैं।
अपने मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले नेटवर्क सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आप प्रेफर्ड नेटवर्क के तौर पर 2जी/3जी/4जी का चुनाव कर लें या फिर Preferred type of network को 4 जी LTE सकेक्ट करेंं। अब आपको नेटवर्क सेटिंग्स में ही एक्सेस प्वाइंट (APN) की सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट सेट करना है। ऐसा इस लिए क्योंकि इंटरनेट की स्पीड सही मिलने के लिए APN का सही होना जरूरी है। इसके अलावा आप फोन में इस्तेमाल कर रहे ब्राउजर में डाटा सेविंग मोड को ऑन कर दें। इससे भी आपके फोन में तेज इंटरनेट मिलेगा। साथ ही फोन में इंस्टॉल हुए सोशल मीडिया ऐप को चेक करें कि इनमें वीडियो का ऑटो प्ले ऑन किया हुआ है कि नहीं।