गैजेट

ये छोटा सा बदलाव आपके Phone को 1 मिनट में बना देगा दूरबीन

अपने स्मार्टफोन को 1 मिनट में बना सकते हैं दूरबीन, बस करना हो अपने फोन में ये ऐप डाउनलोड।

Aug 28, 2018 / 11:16 am

Pratima Tripathi

ये छोटा सा बदलाव आपके फोन को 1 मिनट में बना देगा दूरबीन

नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि दूर की चीजों को देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि कई लोगों के पास दूरबीन होती है, जिसकी मदद से वो दूर की चीजों को साफ देख सकते हैं।मगर जरूरी नहीं है कि सभी लोग अपने पास दूरबीन रखते हो। आज आपको बताएंगे कि हम सभी लोगों के पास दूरबीन है, लेकिन फिर भी सभी लोग इससे अंजान है।
आज-कल सभी लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल बात करने, मैसेज करने के अलावा भी कई काम में कर सकते हैं। जी हां स्मार्टफोन सिर्फ बात करने ही नहीं बल्कि दूरबीन का भी काम करेगा। इसके लिए अपने फोन में सिर्फ एक ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत है। इस ऐप का नाम है binoculars है, जिसे गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपेन करें। इसके बाद आप दूर की चीजों को बेहद ही करीब से देख सकते हैं। इसमें Zoom In और Zoom Out का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से आप आसानी से जिस चीज को देखना चाहते हैं उसे Zoom In और Zoom Out कर सकते हैं। हालांकि फोन के कैमरे में भी Zoom In और Zoom Out का ऑप्शन दिया गया होता है, लेकिन इस ऐप की मदद से आप किसी भी दूर की चीज को करीब से और साफ देख सकते हैं।
गौरतलब है कि ज्यादातर लोग घूमने के दौरान अपने पास दूरबीन रखते हैं ताकी दूर की चीज को भी करीब से देखा जा सकें और महसूस किया जा सकें। हालांकि इसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। तो अब इस ट्रिक के जरिए अपने हर वक्त अपने दूरबीन को अपने पास रख सकते है और आसानी से एक स्थान से दूसरी स्थान तक ले जा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / ये छोटा सा बदलाव आपके Phone को 1 मिनट में बना देगा दूरबीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.