गैजेट

Smartwatch से लेकर Earbuds तक SENS ने भारत में पेश किये 100% मेड इन इंडिया स्मार्ट डिवाइस, जानिए कीमत

 
Sens कंपनी की शुरुआत भारत में 2022 में हुई है और अभी तक कंपनी ने 500 सर्विस सेंटर भी ओपन कर लिए हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए Sens ने अपने 100% मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है।

Sep 22, 2022 / 12:45 pm

Bani Kalra

 

Sens कंपनी की शुरुआत भारत में 2022 में हुई है और अभी तक कंपनी ने 500 सर्विस सेंटर भी ओपन कर लिए हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए Sens ने अपने 100% मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरी में प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें स्मार्टवॉच,ईयरबड्स और नेकबैंड के साथ-साथ कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इन सभी प्रोडक्ट्स की सेल 23 सितम्बर से Amazon Sale पर होगी।

 

Edyson 1 स्मार्टवॉच

सबसे पहले इस ब्रांड की Edyson 1 स्मार्टवॉच की बात करते हैं जोकि 1.7 इंच IPS डिस्प्ले के साथ आती है, पावर के लिए इसमें 220mAh बैटरी मिलेगी। इमे हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग,स्लिप ट्रैकर और SpO2 Sensor जैसीखूबियां भी हैं। इसके अलावा यह वॉच IP68 वॉटर रसिस्टेंट के साथ आती है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन प्लेटिनम ग्रे, मैट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन अमेजन सेल में आपको 1,699 रुपये के लॉन्च प्राइस में मिल जाएगी।


Einsteyn 1 स्मार्टवॉच

Einsteyn 1 स्मार्टवॉच में 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया है जोकि काफी रिच और कलरफुल है, इसमें 320mAh बैटरी लगी है जोकि लंबा चलने का दावा करती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और IP68 वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच को 3,099 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच आपको Forest green और Granite Black कलर ऑप्शन में मिल जाएगी। इसका डिजाइन और क्वालिटी काफी बेहतर है।


Hendriks 1 ईयरबड्स

SENS के ये नए ईयरबड्स स्पोर्टी लुक के साथ आते हैं। इनका वजन कम है जिसकी वजह से आप इनको काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें 450mAh बैटरी लगी है जोकि काफी अच्छा बैकअप देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें IPX5 वॉटर रसिस्टेंट और वॉयस असिस्टेंट भी आपको मिलेगा। Hendriks 1 ईयरबड्सकी कीमत 1699 रुपये रखी गई है।


MJ2 नैकबैंड

MJ2 नैकबैंड में फीचर्स अलावा है क्वालिटी को आप फील कर सकते हैं। नए MJ2 नैकबैंड में 12mm के डायनमिक ड्राइवर्स लगे हैं जिनकी मदद से हैवी बास साउंड आप फील कर सकते हैं। इनमें लगी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि फुल चार्ज में ये 24 घंटे चलती है। इसमें कलर ऑप्शन की बात करें तो ये कार्बन ब्लू और गन मेटल ग्रे कलर में आपको मिल जाएगा। आपको बता दें कि इसके साथ ही Sens कंपनी ने और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनकी उपलब्धता अपकमिंग Amazon Sale में स्पेशल प्राइस रेंज में होगी, जिसको लोग आसानी से खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Smartwatch से लेकर Earbuds तक SENS ने भारत में पेश किये 100% मेड इन इंडिया स्मार्ट डिवाइस, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.