scriptSamsung Galaxy A14 5G इस महीने होगा लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरे का हुआ खुलासा | Samsung Galaxy A14 5G set to launch in January 2023 details leaked | Patrika News
गैजेट

Samsung Galaxy A14 5G इस महीने होगा लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरे का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy A14 5G इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रहा है। नए Galaxy A14 5G को पिछले हफ्ते ही यूरोप में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के लगभग सभी फीचर्स लीक हो गये हैं। इसके अलावा फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है।

Jan 07, 2023 / 04:46 pm

Bani Kalra

samsung_galaxy_a14_5g.jpg

Samsung Galaxy A14 5G इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रहा है। नए Galaxy A14 5G को पिछले हफ्ते ही यूरोप में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के लगभग सभी फीचर्स लीक हो गये हैं। इसके अलावा फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन के अलावा Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को भी जल्द ही भारत में उतार सकती है।

कुछ दिन पहले इन फोन को Geekbench और Bluetooth SIG साइट पर देखा गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भी नये Galaxy A14 5G का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर के मुताबिक 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में इस फोन को पेश किया जाएगा। इस फोन में ऑसम ब्लैक, ऑसम बरगंडी और ऑसम ग्रीन कलर देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy A14 5G के संभावित फीचर्स

सोर्स के मुताबिक नए Galaxy A14 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.0 पर काम करेगा। Galaxy A सीरीज के फोन के साथ हाई-स्पीड 5जी मिलेगा। मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और सैमसंग One UI इंटरफेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मिनटों में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन! Realme ने पेश की 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

 

Galaxy A14 5G में लगी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है। अन्य फीचर्स की बात करें Samsung के इस फोन के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। Galaxy A34 5G को मीडियाटेक Dimensity 1080 और Galaxy A54 5G को Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फ़ोन का कुल वजन 204 ग्राम है। इस फोन को मिड रेंज सेगमेंट में लाया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Samsung Galaxy A14 5G इस महीने होगा लॉन्च, प्रोसेसर से लेकर कैमरे का हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो