इस नए फोन को ग्लोबली 23 जून 2022 को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD + AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। पावर के लिए इस फोन में 4,520mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया यह फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। गेमिंग के लिए फोन में LiquidCool 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो कि लंबे गेमिंग सेशन के बाद भी आपके फोन को गर्म नहीं होने देगा।
फोटो और वीडियो के लिए फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में खास 20MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया जाएगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लाया आएगा जिनमें ब्लैक और ग्रीन ऑप्शन शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 26,999 रुपये हो सकती है।